जयपुर में ब्लास्ट की बड़ी साजिश! अल सुफा संगठन से जुड़े 3 संदिग्ध गिरफ्तार

    0
    358

    जयपुर। राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में मध्यप्रदेश के सूफा संगठन के 3 कट्‌टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो RDX बरामद हुआ है। इनका इरादा जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने का था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये तीनों अल सुफा संगठन से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचना सामने आया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश से पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में भी लिया गया है।

    बम बनाने की सामग्री भी बरामद
    आरोपियों के पास से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। इनमें ड्यूरो सेल बैटरी लगी हुई है। तीन आरोपियों से घड़ियां, 3 कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक की शीशी में 6 बल्ब और अन्य वायर भी बरामद किया गया है। इस संबंध में निम्बाहेड़ा के सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उसमें विधि के विरुद्ध कार्य करने और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत धाराएं लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    टोंक, चित्तौड़गढ़ और रतलाम से 5 अन्य लोग हिरासत में
    आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में टोंक और चित्तौड़गढ़ से तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के रतलाम से भी एटीएस की टीम ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के तार आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की आशंका के चलते एनआईए और आईबी भी इस मामले में नजर बनाए हुए है।

    राजधानी में 13 मई 2008 दोहराने की साजिश
    इस घटना ने जयपुर के 14 साल पुराने जख्मों को फिर ताजा हो गया है। 13 मई, 2008 को इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकवादियों ने जयपुर शहर के परकोटे में अलग-अलग जगहों पर साइकिलों पर 9 टाइम बम लगाए थे। 12 मिनट में आठ सीरियल ब्लास्ट हुए। धमाकों में 80 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 176 घायल हो गए थे। इन धमाकों ने जयपुर शहर को दहला दिया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here