Blue Whale Game में फंस गई है कांग्रेस, 18 दिसंबर को आखिरी एपिसोड: पीएम मोदी

0
1015
Blue Whale

गुजरात विधानसभा के लिए प्रथम चरण के मतदान हो चुके हैं। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण के मतदान 14 दिसंबर को होने जा रहे हैं। इसके बाद 18 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं। अंतिम चरण के मतदान से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेता जुबानी जंग का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी अपनी चुनावी सभाओं में एक दूसरी पार्टी पर प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे। आईये जानते हैं.. कैसे कांग्रेस Blue Whale Game में फंस गई है!

पीएम मोदी का दावा चुनाव हार चुकी है कांग्रेस

Blue Whale

 

प्रधानमंत्री और गुजरात चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान में कांग्रेस हार चुकी है। उन्होंने कहा कि यही यही कारण है कि कांग्रेस नेता अब ईवीएम पर दोष मढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने उत्तर गुजरात के पाटन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ के खेल में फंस गई है और 18 दिसंबर को आखिरी एपिसोड देखेगी। पीएम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ नाम के उस खतरनाक गेम की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें खेलने वाला आखिरी स्तर पर आकर आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम तक उठा लेता है।

Read More: वसुंधरा राजे के 4 साल- जानिए.. उनके सबसे लोकप्रिय कार्यों का एक फ्लैशबैक

सोने की चम्मच के साथ पैदा होने वाले क्या जानेंगे गरीबी

गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले पाटन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कि वह सोने की चम्मच के साथ पैदा हुए हैं और उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, उन्हें क्या पता गरीबी क्या होती है। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि ववह केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गुजरात के बारे में झूठ और आधा-सच फैला रहे हैं और गुजरात की बुद्धिमान जनता की समझ का अपमान कर रहे हैं।

कांग्रेसी राहुल गांधी के बचाव के लिए चिल्ला रहे हैं ईवीएम ईवीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा​ कि जब पहले चरण के मतदान में बीजेपी की जीत के संकेत मिल गए तो कांग्रेस के लोग राहुल गांधी के बचाव के तरीके खोजने में लग गए हैं। उन्होेंने आगे कहा कि पहले चरण के मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ईवीएम ईवीएम चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने तो यह दावा भी किया कि ब्लूटूथ से जोड़कर ईवीएम को हैक कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे ब्लूटूथ, ब्लूटूथ चिल्ला रहे हैं, क्योंकि वे ब्लू व्हेल गेम में फंस गए हैं और अब गेम का अंतिम एपिसोड 18 दिसंबर को खेला जाएगा। जिसमें गुजरात की जनता का अपमान करने वाली कांग्रेस को जनता गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के जरिए जवाब देती नज़र आएगी।

कांग्रेस के पास कृषि की मौलिक जानकारी तक नहीं

मोदी ने राहुल के आरोपों के संदर्भ में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री होने के नाते वह ‘शाला प्रवेशोत्सव’ का आयोजन करते थे जिसमें वह हर साल गांवों में जाकर शतप्रतिशत बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करते थे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘क्या यह काम अंबानी के लिए था या गुजरात की गरीब जनता के लिए? मोदी ने कहा, मैं हर साल कृषि महोत्सव आयोजित करता था जिसमें मुख्यमंत्री समेत पूरा सरकारी अमला गांवों में जाकर किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देता था। क्या यह अंबानी-अडाणी , टाटा-बिड़ला के लिए था या देश के गरीब किसानों के लिए था? उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘आलू से सोना’ वाले बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे किसान कठिन मेहनत करके आलू उपज करते हैं। अगर कांग्रेस कहीं सत्ता में आ जाती है तो किसानों को आलू उपजाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि राहुल गांधी कहते हैं कि वह कारखानों में आलू तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कृषि की मौलिक जानकारी कितनी कम है, यह उनके बयानों से देखा जा सकता है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here