विधायकों के सामूहिक इस्तीफे पर घिरी कांग्रेस, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

    0
    456

    जयपुर। राजस्थान में गिरने लगा और सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। वहीं प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो रहा है। बीते 25 सितंबर को कांग्रेस के सियासी संकट के दौरान हुए विधायकों के सामूहिक इस्तीफों पर बीजेपी अब हमलावर मोड में दिखाई दे रही है। गहलोत खेमे के करीब 90 विधायकों के इस्तीफा सौंपने के करीब 2 महीने गुजरने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से कोई तस्वीर साफ नहीं की गई, ऐसे में अब विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान हाईकोर्ट का रूख किया है। उन्होंने विधायकों के इस्तीफों के मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सुनवाई करने की अपील की है।

    अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई
    बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट की खंडपीठ अगले हफ्ते इस मसले पर सुनवाई कर सकती है। 25 सितंबर को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जहां गहलोत गुट के विधायकों ने बैठक का बहिष्कार किया था। जिसके बाद स्पीकर से मुलाकात कर करीब 90 विधायकों ने इस्तीफे सौंपने का दावा किया था। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर सीपी जोशी अभी तक चुप रहे हैं।

    स्पीकर ने इस्तीफे को लेकर नहीं किया कोई निर्णय
    राजेंद्र राठौड़ ने याचिका में कहा गया कि कांग्रेस के 91 विधायकों ने गत 25 सितंबर को विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे पर थे। इसके बाद 18 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 12 नवंबर और 21 नवंबर को याचिकाकर्ता ने स्पीकर को प्रतिवेदन देखकर दिए गए। इस्तीफे को लेकर निर्णय करने का आग्रह किया था। इसके बावजूद भी स्पीकर ने अब तक इन इस्तीफों को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है।