राजस्थान चुनाव को परंपरा का नाम देकर अफवाह फैला रही कांग्रेस

    0
    480

    यह सच है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में अभी तक जनता ने किसी भी सत्तारूढ़ सरकार को वापिस जीतने का मौका नहीं दिया है। प्रत्येक चुनावों में सत्ता बदलती रही है। 1998 में मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत, 2003 में वसुन्धरा राजे, 2007 में फिर से गहलोत और वर्तमान में फिर से वसुन्धरा राजे। अब इसी बात को कांग्रेस परंपरा का नाम देकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। Congress spreads rumours

    चुनाव प्रचार करने की जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा लोगों के बीच अफवाह फैलाई जा रही है कि बीजेपी सरकार के बाद इस बार कांग्रेस का राजस्थान में ​जीतना निश्चित है। इस बात को प्रदेश कांग्रेस के आला नेता भी दोहरा चुके हैं। इसका मतलब यह है कि अबकी बार कांग्रेस चुनाव लड़कर नहीं केवल अफवाह फैलाकर जीतने की आड़ लेकर बैठी है।

    Read More: The Rajasthan Government is sowing seeds of happiness in the state

    कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कोई मुद्दा नहीं

    राजस्थान की माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का भी यही कहना है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणकपुर, पाली में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की परंपरा बताकर अफवाह फैला रही है। Congress spreads rumours

    वास्तव में अफवाह का दूसरा नाम ही कांग्रेस है जो लोगों को गुमराह कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन राजस्थान की जनता सब समझती है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस चाहे कितना ही झूठ फैला लें, उन्हें समझना चाहिए कि सत्य विचलित हो सकता है पराजित नहीं। हमने जनता की आंखों में प्यार, विश्वास व आशीर्वाद देखा है जो एक बार फिर भाजपा को सेवा का मौका देगी तथा कांग्रेस को बताएगी कि काम करने वालों की जीत कैसे होती है।’ Congress spreads rumours

    अपने ही बयान से मुकरे कांग्रेसी Congress spreads rumours

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की हाल ही में संपन्न राजस्थान गौरव यात्रा को मिले अपार समर्थन एवं प्यार को देख कांग्रेसी नेता अपने ही बयानों से मुकरने लगे हैं। राजे ने कहा कि हमारी नीतियों की सफलता पर कांग्रेस बौखलाई हुई है। पहले उनके नेता कहते थे हम सत्ता में आये तो भामाशाह योजना को बंद कर देंगे व स्मार्टफोन देने की जांच कराएंगे। अब कह रहे हैं भाजपा सरकार की योजनाएं अच्छी हैं, जिन्हें हम कभी बंद नहीं करेंगे। Congress spreads rumours

    कांग्रेस में आलाकमान ही सब कुछ है…

    विपक्ष में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित न किए जाने पर निशाना साधते हुए सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान ही सब कुछ है और उनके हाथ में ही पार्टी का रिमोट है। इसके अलग, भाजपा में कमल का निशान सर्वोपरि है और पार्टी का रिमोट खुद कार्यकर्ताओं के हाथ में है। यही कारण है कि टिकट चाहे किसी को भी मिले, सभी एकजुट होकर कमल को विजयी बनाने में जुट जाते हैं। हमारे लिए जोश, समर्पण, आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम ही जीत का फार्मूला है जो भाजपा के हर कार्यकर्ता में कूट-कूट कर भरा है। 2013 के चुनावों में भी हमारा यही फार्मूला था और इसी की बदौलत भाजपा एक बार फिर राजस्थान में जीत का इतिहास रचेगी। Congress spreads rumours

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here