ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता- बिकाऊ और टिकाऊ को ही देंगे टिकट, वीडियो हो रहा वायरल

    0
    322

    जयपुर। अशोक गहलोत के मंत्री और हनुमानगढ़ जिले के कांग्रेस प्रभारी हिरा लाल बिश्नोई का एक विवादित वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नेताजी ने बिकाऊ और टिकाऊ टिकट को लेकर बयान दिया है। जिला परिषद सदस्यों के टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के जिला प्रभारी हीरालाल बिश्नोई बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में उनकी जुबान फिसलने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में तत्काल वायरल हो गया। वायरल वीडियो में जिला प्रभारी बिकाऊ और टिकाऊ उमीदवारों को टिकट देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

    कांग्रेस नेता बोले— बिकाऊ और टिकाऊ को ही टिकट
    टिकटों को लेकर कांग्रेस के हनुमानगढ़ जिला प्रभारी हीरालाल बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिकाऊ और टिकाऊ को ही टिकट दी जाएगी। हालांकि, वे जिताऊ और टिकाऊ बोलना चाह रहे थे, लेकिन जीताऊ की जगह बिकाऊ बोल गए। उसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। विपक्षी बीजेपी ने भी इसे हाथोंहाथ लिया और इस पर तंज कसे। राजनीतिक गलियारों में इस वायरल वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।

    बिश्नोई की बात सुनकर कांग्रेस नेता हतप्रभ
    जब उनसे पूछा गया कि टिकट किनको दी जाएगी तो उन्होंने कहा कि बिकाऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएगी। बिश्नोई के बिकाऊ और टिकाऊ को टिकट देने का बोलने पर एकबारगी वहां बैठे कांग्रेस के अन्य नेता सन्न रह गए। हालांकि, बिश्नोई को तुरंत अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने बात सुधारते हुए कहा कि जिताऊ और टिकाऊ को ही टिकट दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि अभी आवेदन लिए जा रहे हैं और टिकट का फैसला जयपुर स्तर पर होगा। बिश्नोई के दौरे के दौरान हनुमानगढ़ विधायक विनोद चौधरी और नोहर विधायक अमित चाचाण सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी उनके साथ थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here