कांग्रेस के पास बातें बहुत, काम कम: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

0
679
Vasundhara Raje on Congress

राजस्थान गौरव यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को नागौर जिले में पहुंची। अजमेर संभाग की रथ यात्रा के पहले दिन राजे ने नागौर जिले के मेड़तासिटी, पुंदलोता एवं परबतसर में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बातें बहुत और काम कम हैं। Vasundhara Raje on Congress

हमारे पास बातें कम काम ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम तो सिर्फ यह है कि चुनाव के समय दिखना और फिर गायब हो जाना। राजे ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता साढ़े चार साल तक गायब थे वे आजकल अखबारों में छपकर दिखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें साढ़े चार साल तक तो जनता की याद आई नहीं और चुनाव आते ही अचानक उन्हें प्रदेशवासी याद आने लगे हैं।

मुख्यमंत्री राजे ने कहा है कि जिस तरह शेरनी अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए लड़ती है उसी तरह मैं भी एक शेरनी की तरह अपने राजस्थान रूपी परिवार के लिए लडूंगी, उसकी रक्षा करूंगी, उस पर आंच नहीं आने दूंगी। राजस्थान के हर इंसान की खुशहाली के लिए हमेशा डटी रहूंगी। जिस तरह से मां अपने बच्चों को गले से लगाकर रखती है उसी तरह मैंने 36 की 36 कौमों को गले से लगाया। Vasundhara Raje on Congress

नागौर मेरा दिल है… जो मेरे सीने में हमेशा धड़कता रहता है Vasundhara Raje on Congress

मुख्यमंत्री राजे ने मेड़तासिटी में आयोजित एक आमसभा में कहा कि नागौर मेरा दिल है। जो मेरे सीने में हमेशा धड़कता रहता है। हमेशा नागौर ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है उसे मैं कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि मैंने भी नागौर जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, चाहे सड़कों का विकास हो या नागौर जिले को मीठा पानी पिलाने की बात।

Read More: संभागीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित शाह और वसुंधरा राजे क्या बोले, यहां जानिए..

मैंने हमेशा इस बात के लिए कोशिश की है कि नागौर जिले के लोगों का दिल से ख्याल रखूं। इस जिले का अधिक से अधिक विकास करूं। क्योंकि नागौर मेरा दिल है। Vasundhara Raje on Congress

कांग्रेस ने पचास साल में नहीं किया वो हमने पांच साल में कर दिखाया

राजे ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमने एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल देने की योजना बनाई तो कांग्रेस उसका विरोध करने लगी। बारह साल से कम की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को हमने फांसी की सजा देने का कानून बनाया, पचास साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने क्यों नहीं? इससे स्पष्ट हो जाता है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम चिंतित हैं कांग्रेस नहीं। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सहायता देने की योजनाएं बनाई, जिससे उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े। कांग्रेस ने चिकित्सकों के पद भरने के लिए कुछ भी नहीं किया।

Vasundhara Raje on Congress

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि पचास साल के शासन में कांग्रेस ने सिर्फ सात मेडिकल कॉलेज खोले जबकि हमने पांच वर्षों में ही सात कॉलेज खोल दिए। यदि कांग्रेस पर्याप्त मेडिकल कॉलेज खोल देती तो आज डॉक्टरों की कमी नहीं होती। ये अंतर है कांग्रेस और भाजपा की सरकार में कि जो कांग्रेस ने पचास साल में नहीं किया वो हमने पांच साल में कर दिखाया। एक तरफ उनके पचास साल हैं और दूसरी तरफ हमारे पांच साल। Vasundhara Raje on Congress

मुद्रा योजना में 44.50 लाख लोगों को रोजगार के लिए लोन दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से तीस हजार से लेकर तीन लाख रुपए तक का जरूरतमंद लोगों का मुफ्त में इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने का जो वादा था हमने उसे पूरा किया। साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। राजे ने कहा कि मुद्रा योजना में 44.50 लाख लोगों को रोजगार के लिए लोन दिया गया है। इससे प्रदेश के युवा और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने में बड़ी मदद मिली है। प्रदेश और नागौर के विकास में आगे भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। Vasundhara Raje on Congress

हमने नागौर जिले में करवाए साढ़े 7 हजार करोड़ के विकास कार्य

मुख्यमंत्री राजे ने नागौर जिले में बीते साढ़े 4 साल में 7 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली नेटवर्क के सुधार के लिए 200 करोड़ रुपए सहित नागौरवासियों को फ्लोराइड की समस्या से निजात दिलाने और उन्हें मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई पेयजल योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई हैं। राजे ने कहा कि मेड़ता में कुल 52 ग्राम पंचायतों में से 51 में ग्रामीण गौरव पथ स्वीकृत किए गए हैं। Vasundhara Raje on Congress

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here