लगातार तीन चुनाव हारने वाली 50 सीटों पर कांग्रेस का मंथन, माकन ने तैयार किया नया प्लान

    0
    574

    जयपुर। विधानसभा चुनावों में जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी का हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस अब इन सीटों पर मंथन कर रही है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने लगातार तीन और उससे ज्यादा हार वाली सीटों की सूची प्रदेश कांग्रेस से मांगी है। उन सीटों पर अब कांग्रेस का खास फोकस है। साथ ही इन सीटों का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया है। जानकारों की माने तो लगातार हार वाली सीटों को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे लेकर चर्चा भी की और अभी से ही इन सीटों पर अलग से काम करने को कहा है।

    हार वाली सीटों पर होगा ज्यादा फोकस
    अजय माकन को कई नेताओं ने 50 से ज्यादा सीटों पर पार्टी की लगातार हो रही हार के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद माकन ने तीन या उससे ज्यादा बार लगातार हार रही सीटों का डेटा एकत्रित करने का जिम्मा प्रदेश कांग्रेस को दिया था। माकन के निर्देशों के बाद पीसीसी हार के कारणों के साथ डेटा एकत्रित करने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि जिन सीटों पर लगातार पार्टी को हार मिल रही है। वहां पर संगठन को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही इन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर उन पर अमल किया जाएगा।

    चुनाव की तैयारी करने के निर्देश
    जानकारों की माने तो प्रदेश प्रभारी अजय माकन 3 या उससे ज्यादा बार लगातार हार रही सीटों पर हार के कारण जानना चाहते हैं कि आखिर इन सीटों पर पार्टी को लगातार हार का सामना क्यों करना पड़ रहा है। साथ ही वहां जीत के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन इन सीटों पर एक नई रणनीति के तहत अभी से ही हार वाली सीटों पर कांग्रेस काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए स्थानीय संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर उन्हे अभी से ही चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here