फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी: मावठ से बढ़ी ठंड, मकर संक्रांति से शीतलहर का अलर्ट

    0
    176

    जयपुर। उत्तर भारत में बार फिर सर्दी बढ़ गई है। राजस्थान में भी आज सुबह कहीं घना कहीं हल्का कोहरा छाया। बुधवार देर रात सीजन की पहली मावठ जोधपुर में हुई। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छाए बादल के कारण दिन का तापमान पांच-सात डिग्री बढ़ गया है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में इसका असर अधिक दिखाई दिया है।

    फिर तेज होगी सर्दी
    मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 14 जनवरी से सर्दी का पैटर्न फिर बदलेगा और तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। केंद्र के अनुसार 15-16 जनवरी से राजस्थान में बफीर्ली हवा चलने लगेगी और तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है। राज्य में आज तापमान की स्थिति देखें तो सीकर के फतेहपुर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 9.7 पर पहुंच गया। यहां आज सुबह भी आसमान हल्के बादलों से ढका दिखाई दिया। चार दिन बाद आज हल्की सर्द हवा भी महसूस की जा रही है।

    कोहरे के साथ शीलतलहर की चेतावनी
    जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, गंगानगर, उदयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में आज रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। गंगानगर में तो करीब 2 सप्ताह बाद रात का मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों प्रदेश में कोहरे के साथ शी​तलहर का कहर देखने को मिलेगा।