आईटी के उपयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव: राजे

0
1297
Vasundhara Raje

अक्षदा कार्यक्रम से प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा उनके पोषण स्तर में आशाजनक सुधार आया है। इस कार्यक्रम से हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सुरक्षित बनेगी। इस कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा। यह कहना है मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। मुख्यमंत्री राजे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा उनके पोषण स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार, टाटा ट्रस्ट तथा अंतरा फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे अक्षदा कार्यक्रम के नवाचार ‘राजसंगम’ की मुख्यमंत्री निवास पर लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एएनएम एवं जीएनएम के प्रशिक्षण के लिए प्रदेश में 47 स्किल लैब्स का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि अब से राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य हो गया है जहां प्री-सर्विस नर्सिंग एजुकेशन कार्यक्रम के तहत एक साथ इतने आधुनिक एवं सुसज्जित स्किल लैब्स स्थापित किए जा चुके हैं। Vasundhara Raje

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कि राजस्थान अग्रणी राज्य है जिसने 12.50 करोड़ रुपए की लागत से एएनएम तथा जीएनएम के प्रशिक्षण में गुणवत्ता लाने के लिए 47 स्किल लैब्स की शुरुआत की है। इनमें 33 स्किल लैब्स एएनएम ट्रेनिंग सेंटर्स में तथा 14 जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर्स में स्थापित की गई हैं। Vasundhara Raje

झालावाड़—बारां में 2600 से अधिक गांवों की मैपिंग Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ-साथ यह महत्वपूर्ण है कि ग्रास रूट स्तर के कार्मिक इससे जुडे़ं ताकि उनके प्रयासों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि मातृ एवं शिशु कल्याण के फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहीं आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (ट्रिपल ए) को एक साथ लाने के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत विलेज मैपिंग का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है। झालावाड़ और बारां में 2600 से अधिक गांवों की मैपिंग कर ली गई है। विलेज मैपिंग के इस डाटा का उपयोग अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा।

कॉमिक्स और सीडी लॉन्च

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर ट्रिपल ए इंटीग्रेटेड एप, हम हैं ट्रिपल ए कॉमिक्स तथा ‘जागो री किशोरी’ गीत की सीडी को लॉन्च किया। टैबलेट आधारित इस एप के माध्यम से आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कॉमन डाटाबेस का उपयोग कर सकेंगी। अंतरा फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक अशोक अलेक्जेंडर ने मुख्यमंत्री को झालावाड़ एवं बारां जिलों में इस कार्यक्रम की सफलता की जानकारी दी। Vasundhara Raje

चिकित्सा मंत्री सहित ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर खण्डेला, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास रोली सिंह, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नवीन जैन, विधायक अशोक परनामी, मुख्य सचिव अशोक जैन तथा टाटा ट्रस्ट एवं अंतरा फाउण्डेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। Vasundhara Raje

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here