CM Raje के रोड़ शो के पहले ही गहलोत के फूले हाथ-पांव, कहा, मुख्यमंत्री राजे की राजनीति मेरी समझ से परे !

0
3806
Ashok Gehlot

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सोमवार को जोधपुर में रिफाइनरी को लेकर होने वाले रोड शो की खबर से पूर्व मुख्यमंत्री और गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत घबरा गए है। सीएम के इस रोड शो को लेकर गहलोत ने कटाक्ष करते हुए इसे समझ से परे बताया है। गहलोत ने कहा है कि राजे जोधपुर में शो करना चाहती है, इसका सरदारपुरा क्षेत्र से विधायक होने के नाते वो स्वागत करते हैं, लेकिन यह उनके समझ से परे है। जोधपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चहलकदमी से अब गहलोत को अपना गढ़ छिनने का डर सता रहा है। राजस्थान में ख़त्म सी हो चुकी अपनी राजनीति के साथ छवि ख़राब हो जाने से गहलोत भयभीत नज़र आ रहे है।

रिफाइनरी पर पूर्व सरकार की मंशा से अवगत कराएगी जनता को

गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर में रोड शो कर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को रिफाइनरी के मुद्दे पर घेरने जा रहीं है। इस रोड शो के दौरान वसुंधरा राजे रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर पिछली कांग्रेस सरकार की नाकामी और और नासमझी से भरे फैसलों के बारे में जनता को बताएगी। मुख्यमंत्री लोगों को बताएगी कि कैसे अशोक गहलोत ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट के ज़रिये राजस्थान की जनता को गुमराह किया था। और किस तरह गहलोत सरकार की रिफाइनरी के एमओयु ने प्रदेश को नीलामी की कगार पर खड़ा कर दिया था। साथ ही मुख्यमंत्री राजे रिफाइनरी से राजस्थान को होने वाले अनेकों फायदों और मिलने वाले ढेरों अवसरों से जनता को अवगत कराएगी। रैली में मुख्यमंत्री राजे जनता से सीधे संवाद कर सरकार की सुशासन नीति के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान करेगी। buybtc.in    rajpalace.com

अब राजे को रोकने के लिए क्या उपाय करेंगे कांग्रेसी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को रोकना अब कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी मुसिबत बन गया है। अब कांग्रेसी राजे को रोकने के लिए क्या उपाय करेंगे इसका जवाब अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता ने नही दिया है। मुख्यमंत्री राजे की इस सैंध से कांग्रेस और गुजरात प्रभारी गहलोत के हाथ-पांव फूले पड़े है लेकिन अपना दर्द किसे बयां करे। आखिर गहलोत को कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिया गया यह दंश झेलना ही पड़ेगा और अपना घर छोड़कर दूसरे का आशियाना सजाना पड़ेगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here