राजस्थान के पिछड़े क्षेत्रों का आर्थिक विकास हमारा ध्येय: मुख्यमंत्री राजे

0
1376
Shergarh Nadbai

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारा हमेशा यही प्रयास रहा है कि प्रदेश के पिछडे़ क्षेत्रों का अधिक से अधिक विकास कराया जाए ताकि लंबे अरसे से वंचित वर्गों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए शेरगढ़ और नदबई विधानसभा क्षेत्रों में पिछले वर्षों में विकास के कई महत्वपूर्ण काम करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री राजे बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करने आए शेरगढ़ (जोधपुर) एवं नदबई (भरतपुर) विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रही थीं।  Shergarh Nadbai

उन्होंने कहा, ‘हम सब आपस में प्रेम के साथ रहें तो विकास की गति और बढ़ जाती है। हम लोगों को आपस में लड़ाते नहीं, बल्कि उन्हें आपस में जोड़कर प्रदेश का विकास करने में विश्वास रखते हैं। हमारा प्रयास है कि 36 की 36 कौम को साथ लेकर राजस्थान का समग्र विकास करें। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारी सरकार ने प्रदेश में 4 साल में विकास के इतने काम किए हैं, जो पिछले 50 साल में नहीं हो पाए।’ Shergarh Nadbai

अपनी आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर एवं दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल के लिए विशेष योजना पर काम चल रहा है। Shergarh Nadbai

Read more: वसुंधरा राजे की हुई अमित शाह से मुलाकात, बड़े फेरबदल के संकेत

आशा है जल्द ही यह योजना मूर्त रूप लेगी। इससे पहले इससे पहले शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए पूर्व सैनिकों एवं सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को केसरिया साफा पहनाया और मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने 21 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। Shergarh Nadbai

इस मौके पर शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ और पर्यटन राज्य मंत्री एवं नदबई विधायक कृष्णेंद्र कौर दीपा ने भी उपस्थि​त जन को संबोधित किया। राठौड़ ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विगत चार वर्ष में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत सहित सभी क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। वहीं कृष्णेंद्र कौर दीपा ने कहा कि नदबई में बाइपास और महाविद्यालय सहित सर्वांगीण विकास के कार्य हुए हैं। उन्होंने इन कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।  Shergarh Nadbai

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here