सीएम वसुंधरा राजे का सीधे जनता से संवाद: जानिए क्या कहा सांगोद में..

0
814
Vasundhara Raje

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं। सीएम राजे ने यहां क्षेत्र के लोगों से संवाद किया, साथ ही 242 करोड़ रुपए की 6 बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सांगोद में जनसंवाद कार्यक्रम से पहले लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि मेहनत और पसीने से हमने विकास की जो धारा बहाई है, उससे पूरे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पिछले सवा चार साल में विकास के वो काम हुए, जो 70 साल में नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। Vasundhara Raje

सीएम राजे ने सांगोद में कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जो जाल बिछा है, उसे जनता हमेशा याद रखेगी। अकेले सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 105 ग्रामीण गौरव पथ बनाकर जनता को कीचड़ से मुक्ति दिलाई गई है। इनमें 28 करोड़ रुपए की लागत के 60 किसान गौरव पथ भी शामिल हैं। सांगोद में जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि द्वितीय चरण में वर्ष 2011 से जनवरी 2012 तक प्राप्त कृषि बिजली कनेक्शनों के आवेदनों के डिमांड नोटिस 16 जून से 20 जून तक जारी किए जाएंगे और बरसात से पूर्व इनको कनेक्शन दे दिए जाएंगे। Vasundhara Raje

क्षेत्र के लोगों ने कुछ वार्डों में दूषित पेयजल की शिकायत की तो मुख्यमंत्री राजे ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे तत्काल क्षेत्रवासियों के साथ मौके पर जाएं और समस्या का निस्तारण कर उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि अभियंता नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करें। Vasundhara Raje

 

Read More: Congress to observe ‘Save Democracy Day’ today; Check out the unethical tactics of Congress

मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राजश्री योजना, शुभशक्ति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उनसे योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्धजनों को योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू करवाया और बताया कि किस तरह राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही हैं।
मुख्यमंत्री राजे ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर रोडवेज अधिकारियों को सांगोद से दरा होते हुए झालावाड़ के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। इस पर क्षेत्र के लोगों ने करतल ध्वनि के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विगत सवा चार साल में सांगोद में उन्होंने जितना विकास देखा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। सीएम राजे ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के खिलाडियों की मांग पर क्षेत्र में उचित स्थान तलाश कर एक मिनी स्टेडियम बनाये जाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं, शीघ्र ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री वसुंधरा ने सांगोद में कहा कि हमारी सरकार के साढ़े 4 साल में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 948 करोड़ रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए, जबकि पिछली सरकार ने विकास कार्यों पर पांच साल में इससे आधे से भी कम मात्र 423 करोड़ रूपए ही खर्च किए। उन्होंने कहा कि 251 करोड़ 26 लाख रूपए सड़कों के विकास तथा 32 करोड़ रूपए मिसिंग लिंक एवं गौरव पथ के लिए मंजूर किए गए हैं। वहीं 12 हजार 719 परिवारों को घरेलू बिजली कनेक्शन और 1 हजार 394 कृषि कनेक्शन दिए गए हैं।

सीएम राजे ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सांगोद में करीब डेढ़ हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कनवास में राजकीय महिला महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को परवन-अकावद पेयजल परियोजना तथा हरिपुरा मांझी पेयजल योजना का लाभ मिलेगा। हरिपुरा मांझी पेयजल योजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है।

जनसंवाद कार्यक्रम के आंरभ में मुख्यमंत्री वसुंधरा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना में 17, विधवा पेंशन योजना में 17, द्विव्यांग पेंशन में 16, उज्ज्वला योजना में 15, पालनहार योजना में 10, वृद्धावस्था पेंशन योजना में 16, शुभशक्ति योजना में 2, अन्तरजातीय विवाह अनुदान योजना में 2, लैपटाप वितरण योजना में 11, बालिका प्रोत्साहन योजना में 5, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 16, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 एवं राजश्री योजना में 19 लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

सीएम राजे ने जनसंवाद के दौरान राजकीय आईटीआई सांगोद से उत्तीर्ण होकर नीमराणा एवं फरीदाबाद की प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट पाने वाले 8 युवाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोकतंत्र सैनानियों का अभिनंदन कर उन्हें लोकतंत्र सैनानी परिचय पत्र प्रदान किए।

सांगोद में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विनोद खुर्द-विनोद कलां-कुराडिया खुर्द-डाबरी खुर्द-सांगोद-आजादपुरा-मामोर-सलोनियां-लोढाहेडा-धूलेट सड़क का चौडाईकरण एवं सुदृढी़करण का लोकार्पण किया। उन्होंने विनोद कलां-विनोद खुर्द के बीच उजाड़ नदी पर उच्चस्तरीय पुल और सांगोद में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। सीएम राजे ने देवली-कनवास सड़क राज्य मार्ग संख्या 74 ए और कनवास-खानपुर-अकलेरा सड़क राज्य मार्ग संख्या 74 के विकास कार्य का शिलान्यास किया। सीएम राजे ने यहां उपखण्ड़ कार्यालय सह तहसील कार्यालय भवन, दीगोद का भी शिलान्यास किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here