टीम भावना से काम कर दिखाए परिणाम, नहीं छोड़ेंगे आगे भी कोई कसर: मुख्यमंत्री

0
1020
Cm visits Nagaur

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने लाडनूं के जैन विश्व भारती संस्थान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए सभी को टीम भावना से कार्य करते हुए परिणाम लाने की सलाह दी है। साथ ही सभी को सतत मॉनीटरिंग के साथ जल्द ही नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना का शेष काम जल्दी पूरा किए जाने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री राजे गुरूवार को लाडनूं के जैन विश्व भारती संस्थान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। Cm visits Nagaur

यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह नागौर जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने टीम भावना के साथ लगातार मेहनत कर जायल, डीडवाना, मकराना और लाडनूं में लिफ्ट कैनाल का पानी पहुंचाने का काम किया है, उसी तरह हमें आगे भी शेष जिले को फ्लोराइड मुक्त पानी मुहैया कराने के लिए मिशन मोड में काम करना है। जब तक हम नागौर जिले की पेयजल की फ्लोराइड समस्या को दूर नहीं कर देंगे, तब तक हमारे प्रयास इसी गति से जारी रहेंगे। इससे पहले जिले के विधायकों ने पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया। Cm visits Nagaur

शुद्ध पेयजल की मैकेनाइज्ड प्लानिंग तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइप लाइन से जिलेभर में शुद्ध पेयजल की मैकेनाइज्ड प्लानिंग तैयार की गई है। इस प्लानिंग के अनुसार ही पेयजल वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वितरण प्रणाली में किसी भी स्तर पर लीकेज की समस्या नहीं होनी चाहिए।

Read More: चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी विद्यालय के विकास की अनूठी है कहानी, ऐसी पहल हर गांव-शहर में हो जाए तो..

कचरे के आधुनिक तकनीक से निस्तारण विकल्पों पर विचार

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सफाई पर खास ध्यान केन्द्रित करते हुए सभी नगरीय निकायों में कचरे के आधुनिक तकनीक से निस्तारण के विकल्पों पर विचार किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि बायो वेस्ट डिस्पोजल की इकाईयां शुरू करने के काम में भी तेजी लाई जाए। साथ ही जायल क्षेत्र में नहरी पेयजल का वितरण शुरू होने के बाद माता सुख परियोजना की वितरण प्रणाली को समाप्त करने की बजाय इसे विकल्प के रूप में बचाकर रखा जाए, ताकि इससे मिलने वाला पानी कभी भी स्थानीय जरूरतों या उद्योगों के काम आ सके।

नागौर पशु मेले की समीक्षा के निर्देश Cm visits Nagaur

जिले से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि नागौर में लगने वाला पशु मेला जिले की पशुपालन आधारित अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण घटक है। इस मेले का आकार और वैभव बचाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्वच्छता, पॉलिथीन रोकथाम, राजस्व प्रकरण निस्तारण, फीडर सुधार तथा अमृत मिशन सहित अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। Cm visits Nagaur

यह रहे उपस्थित Cm visits Nagaur

इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सीआर चौधरी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत, विधायक मनोहर सिंह, हबीबुर्रहमान, मानसिंह किनसरिया, मंजू बाघमार, सुखाराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Cm visits Nagaur

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here