किसानों की शिकायतों को सीएम ने गंभीरता से लिया, घटिया पौधे बांटने वाली कम्पनी के खिलाफ एफआईआर.

    0
    1111
    FIR Against Agri Company

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने श्रीगंगानगर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान घटिया पौधों की आपूर्ति संबंधी किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने किसानों को घटिया पौधों की आपूर्ति करने वाली मै. अतुल लिमिटेड, वलसाड़ (गुजरात) के खिलाफ उद्यान निदेशालय की ओर से जयपुर के अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री के गुरूवार को श्रीगंगानगर दौरे के दौरान आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कई किसानों ने टिश्यू कल्चर तकनीक से उत्पादित खजूर की विभिन्न किस्मों के पौधों के आवंटन में भारी गड़बड़ी की शिकायत की थी। इस पर राजे ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को तुरंत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। FIR Against Agri Company

    उल्लेखनीय है कि मै.अतुल लिमिटेड द्वारा प्रदेश के पश्चिमी जिलों में किसानों को टिश्यू कल्चर तकनीक से उत्पादित खजूर की विभिन्न किस्मों के जो पौधे वितरित किए गए थे। उनकी गुणवत्ता सही नहीं होने की शिकायत मुख्यमंत्री राजे को गत दिनों श्रीगंगानगर में की गई थी। उद्यान निदेशालय द्वारा गठित एक कमेटी ने श्रीगंगानगर क्षेत्र में की गई जांच में पाया कि जो पौधे किसानों को दिए गए उनमें फलन कम हुआ। फल भी गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए गए जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ। साथ ही मै.अतुल लिमिटेड पर घटिया पौधे सप्लाई कर राजकीय अनुदान का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है।

    Read More: हिरण ने किया टाइगर का शिकार – रो पड़े सुल्तान

    सफाई व्यवस्था के चलते एसआईजमादार सस्पेंड FIR Against Agri Company

    स्वच्छता अभियान के बंद होने के बाद शहर में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने विधायक सुरेंद्र पारीक के साथ जोन वाइज वार्डों का दौरा शुरू कर दिया है। पहले दिन महौपार ने गुरूवार को हवामहल जोन पश्चिम के वार्ड 83 का दौरा किया। इस दौरान जगह—जगह कचरे के ढेर और कई जगहों से कचरा न उठाए जाने से नाराज महापौर ने तुरंत एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर अमृत नकवाल व जमादार कैलाश नकवाल को सस्पेंड कर दिया। कचरा न उठाने के लिए बीवीजी कंपनी पर 25 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है। सामान अव्यवस्थित होने पर स्टोर कीपर को भी निलंबित किया गया है। FIR Against Agri Company

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here