रात-दिन एक कर दूर की सदियों पुरानी खारे पानी की समस्या: मुख्यमंत्री राजे

0
939
 Drinking Water Nagaur

राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के अथक प्रयासों की बदौलत नागौर जिले में सदियों से चली आ रही खारे पानी की समस्या का अब निदान हो गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री राजे ने 2938 करोड़ रूपए की राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना (नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना द्वितीय चरण) के तहत लाडनूं कस्बे तथा इसके 16 गांवों को 148 करोड़ रूपए की लागत से मीठा पानी उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने खुद पंप हाउस पर मोटर का बटन दबाकर नहरी पानी के वितरण कार्य का शुभारंभ किया। Drinking Water in Nagaur

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि नागौर जिले की सदियों पुरानी खारे पानी की समस्या को दूर करना एक चुनौती भरा काम था, लेकिन हम इस चुनौती से भागे नहीं। रात-दिन एक कर हमने 300 किलोमीटर दूर से नहरी पानी लाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा, ‘इसी साल मई माह तक कुचामन, अगस्त माह में परबतसर तथा नवम्बर माह में नावां को भी मीठा पानी मिलने लगेगा। लाडनूं तहसील के 97 अन्य गांवों को भी इस योजना के तहत जून तक मीठा पानी मिलने लग जाएगा। अगस्त, 2020 तक पूरे नागौर जिले को इससे जोड़ दिया जाएगा।’ Drinking Water in Nagaur

Read More: हिंदू आतंकवाद की बात करने के लिए राहुल गांधी माफी मांगें: अमित शाह


2 लाख 85 हजार लोगों के लिए फ्लोराइड मुक्त जीवन की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागौर लिफ्ट परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत करीब 148 करोड़ रूपये से इस महत्वपूर्ण भाग के पूरा होने से फ्लोराइड तथा खारे पानी की समस्या का सामना कर रहे लाडनूं क्षेत्र के करीब दो लाख 85 हजार लोगों को अब हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध होगा। लाडनूं तहसील के 97 अन्य गावों में भी मीठा पानी कुछ दिनों में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इन गांवों और ढाणियों तक पानी पहुंचाने के लिए इस चरण में 771 किमी पाइप लाइन, 3 पम्प हाऊस, 31 उच्च जलाशयाें एवं 3 स्वच्छ भूतल जलाशयों का निर्माण किया गया है। इन 97 गांवों में से 75 गांव, जो कि फ्लोराइड समस्या से अत्यधिक ग्रस्त थे, उनके फ्लोराइड मुक्त जीवन की शुरुआत जल्दी ही होगी। Drinking Water in Nagaur


साल 2045 तक मीठे पानी की कमी नहीं Drinking Water in Nagaur

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडनूं क्षेत्र के लोगों को उनकी पेयजल आवश्यकता के लिए पूरा पानी मिलेगा। वर्ष 2045 तक की जरूरतों को देखते हुए उन्हें मीठे पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। आज से कस्बे को प्रतिदिन 77 लाख लीटर पानी वितरित होगा। Drinking Water in Nagaur

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here