मुख्यमंत्री राजे के इस विशेष अभियान के तहत 15 दिनों में मिले 25 हज़ार भूमिहीन परिवारों को पट्टे

0
3035
Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गरीब और भूमिहीन परिवारों के लिए ड़ा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष पट्टा अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत करीब 950 शिविरों में ग्रामीण क्षेत्र में 25 हजार से अधिक भूमिहीन परिवारों को पट्टे आवंटित किए गए है। इन शिविरों में रियायती दर पर भूमि आवंटन तथा बीपीएल और गाडिया लौहारों के परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन किए जा रहे हैं। वहीं पुराने भवनों के विनियमितिकरण, वर्ष 2003 तक कब्जों के नियमितिकरण तथा राजकीय संस्थाआं को भूमि आवंटन जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। विशेष पट्टा अभियान के अन्तर्गत 20 अप्रैल तक प्राप्त 42 हजार 210 आवेदनों में से 25 हजार 50 पट्टे जारी कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। Nyay Aapke Dwar CM Vasundhara Raje बीपीएल और गाडिया लौहार परिवारों को मिले पट्टे इन शिविरों के दौरान बीपीएल तथा गाडिया लौहार परिवारों को भूखण्डों का निःशुल्क आवंटन किया जा रहा है। 20 अप्रैल तक 1789 बीपीएल और गाडिया लौहार परिवारों ने आवेदन किया जिनमें से 1578 परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटित कर लाभान्वित किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में बीपीएल परिवारों को निःशुल्क तथा घुम्मकड़ जाति के परिवारों को रियायती दर पर 7 हजार 772 पट्टे दिए जा चुके हैं। इसी प्रकार रियायती दर पर 646 भूमिहीन परिवारों को भूखण्ड आवंटित किया गया। वहीं पुराने भवनों का नियमानुसार विनयमितिकरण कर 20 हजार 826 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। इन शिविरों में वर्ष 2003 के कब्जों का निःशुल्क नियमितिकरण कर 1916 पट्टे भी दिए गए। buybtc.in    rajpalace.com Nyay Aapke Dwar Images 12 जुलाई तक चलेगा अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में 90 दिवसीय यह विशेष अभियान 12 जुलाई 2017 तक चलेगा। अभियान के तहत प्रत्येक सोमवार तथा गुरुवार को राज्य की समस्त पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। 20 लाख पट्टे वितरित करने का है लक्ष्य भूमि आवंटन व पट्टा वितरण हेतु 14 अप्रेल से 12 जुलाई 2017 तक 90 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार इस तरह का व्यापक आयोजन हो रहा है और इस दौरान 20 लाख पट्टे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। अंबेडकर जयंती पर शुरू हुए इस अभियान के तहत 9 हजार 894 ग्राम पंचायतों के लिए हर सोमवार व गुरुवार को हर पंचायत समिति में शिविर लगाए जा रहे हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here