जम्मू कश्मीर में शांति के लिए मुख्यमंत्री मुफ्ती ने मांगी मन्नत, दरगाह जियारत करने पहुंची

    0
    871
    Cm Mehbooba Mufti

    जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालातों में सुधार के लिए सरकारी प्रयासों के बाद अब दुआओं का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार दोपहर बाद अजमेर पहुंची। जम्मू कश्मीर में लगातार जारी अशांति और सुरक्षा बलों पर जारी आतंकी हमलों के बीच सीएम महबूबा मुफ्ती महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह मत्था टेका। मुख्यमंत्री मुफ्ती ने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर जम्मू कश्मीर में अमन-चैन, शांति बहाली और आपसी सौहार्द के लिए मन्नत मांगी। मुफ्ती ने ख्वाजा गरीब नवाज से दुआएं की कि कश्मीर घाटी में शांति बहाली हो सके और अमन-चैन बना रहे। Cm Mehbooba Mufti

    किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से पहुंची अजमेर Cm Mehbooba Mufti

    जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती विशेष विमान से दोपहर करीब 1 बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचीं। वहां पहले से ही उनके मौजूद अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उनका अभिवादन किया और गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया। इसके बाद वे किशनगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा कार से करीब 2 बजे अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पहुंची। दरगाह में अंजुमन कमेटी के सदर ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री मुफ्ती सुरक्षा के कडे पहरे में दरगाह जियारत के लिए पहुंची। उनकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए। वे कुछ देर गेस्ट हाउस में रुक कर सीधे गरीब नवाज की दरगाह पहुंची। दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट पर उनकी आगवानी की गई। बुलंद दरवाजे से वह सिर पर अकीदत का नजराना लेकर आस्ताना शरीफ पहुंची। इसके बाद मुफ्ती ने मजार शरीफ पर अकीदत का नजराना पेश किया। खादिम ने उन्हें जियारत कराई और दरबार की चुनरी ओढ़ाकर दस्तारबंदी की एवं गरीब नवाज की दरगाह का तबुर्रक भी भेंट किया।

    Read More: प्रदेशवासियों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, कर्मचारी और किसानों सहित विभिन्न वर्गों ने किया आभार व्यक्त: मुख्यमंत्री

    कश्मीर में शांति बहाली के लिए की विशेष दुआएं, नजदीकी रिश्तेदार भी थे मौजूद

    मुख्यमंत्री मुफ्ती ने करीब 15 मिनट ख्वाजा गरीब नवाज की मजार के पास बिताए और वहां कश्मीर में शांति बहाली के लिए विशेष दुआ की। सीएम मुफ्ती के साथ उनके नजदीकी रिश्तेदार भी मौजूद थे। दरगाह जियारत के बाद महबूबा मुफ्ती ने कुछ देर दरगाह परिसर में ही बिताए। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह के राजनैतिक सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने इतना जरुर कहा कि जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालातों में सुधार के लिए वे गरीब नवाज के दर पर दुआ मांगने आई हैं। दरगाह जियारत के बाद जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती किशनगढ एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हो गई।

    लंबे समय बाद ख़्वाजा दरगाह में जियारत करने आई है महबूबा मुफ्ती

    जानकारी के मुताबिक सीएम महबूबा मुफ्ती काफी लंबे समय के बाद जियारत के लिए ख़्वाजा चिश्ती की दरगाह में आई है। इससे पूर्व मुफ्ती कश्मीर में भाजपा के गठबंधन से बनी उनकी सरकार के बाद दरगाह जियारत को आई थी। उसके बाद अब उनका अजमेर स्थित दरगाह जियारत को आना हुआ है। वे यहां काफी देर तक दुआ में रही और राज्य में अमन-चैन के लिए मन्नत की। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी समय-समय पर दरगाह जियारत को आते रहे हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here