मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर में 46.60 करोड़ रुपए के सड़क विकास कार्यों की सौगात दी

0
729
Vasundhara Raje In Dungarpur
Vasundhara Raje In Dungarpur

हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहीं। इस दौरान राजे ने जिले को कई सौगातें दी। सीएम राजे ने अपने दौरे के पहले दिन डूंगरपुर में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क विकास कार्यों के लिए 46 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की। राजे से डूंगरपुर दौरे के समय कुछ गांवों में गौरव पथ तथा मिसिंग लिंक सड़कों की मांग रखी थी। Vasundhara Raje In Dungarpur

इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सड़कों के विषय में प्रस्ताव तैयार किए जाए। विभाग ने तुरंत ही ग्रामीण सड़क विकास मद में इन नए कार्यों के लिए स्वीकृतियां जारी की, जिनके माध्यम से जिले में 10 ग्रामीण गौरव पथ और 83 मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

166 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ के कार्य पूर्ण

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डूंगरपुर के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 और सगवाड़ा में 8 ग्रामीण गौरव पथ स्वीकृत किए गए हैं। इनकी कुल लंबाई 10 किलोमीटर है और इन पर कुल 6 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त आसपुर, चौरासी, डूंगरपुर, सागवाड़ा आदि विधानसभा क्षेत्रों में 153 किलोमीटर से अधिक लंबाई के सड़कों के मिसिंग लिंक कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी लागत लगभग 40 करोड़ 60 लाख रूपए है। Vasundhara Raje In Dungarpur

डूंगरपुर को कुल 93 सड़क विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि डूंगरपुर में 166 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ के कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं। उन्होंने मैताली सहित दो ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट लगवाने की भी घोषणा की। Vasundhara Raje In Dungarpur

Read More: दिव्यांग संगीता को बिना बैसाखी के देख मुख्यमंत्री से रहा नहीं गया, फिर जो हुआ.. आप खुद पढ़े

बीएसबीवाई में नि:शुल्क इलाज पर प्रदेश सरकार ने खर्च किए 2100 करोड़ Vasundhara Raje In Dungarpur

सीएम राजे ने डूंगरपुर में कहा कि सरकार ने बीते साढ़े चार साल में प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और नि:शुल्क दवा योजना पर 2100 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 23 लाख लोगों ने प्रदेश में इसका लाभ उठाया है। डूंगरपुर जिले में 33 हजार और डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब दस हजार लोगों ने इस योजना में नि:शुल्क इलाज करवाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:शुल्क दवा योजना पर पिछली सरकार के समय मुश्किल से दो सौ करोड़ रूपए खर्च किए गए थे, जबकि हमारी सरकार अब तक इस योजना में पांच सौ करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है और आगे भी इसी तरह योजना का लाभ जारी रहेगा। Vasundhara Raje In Dungarpur

विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों ने मुख्यमंत्री का दिल से जताया आभार Vasundhara Raje In Dungarpur

सीएम राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राजश्री योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लाभान्वितों को वहां उपस्थित प्रबुद्धजनों से रूबरू करवाया। Vasundhara Raje In Dungarpur

कार्यक्रम के दौरान हार्ट की तकलीफ का पता चलने पर गीतांजलि अस्पताल जाकर नि:शुल्क इलाज कराने वाली केसर पटेल ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि आभार जताया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस योजना की लाभार्थी मंजुला, रूकमिणी और आकाश ने भी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क इलाज के अपने संस्मरण प्रबुद्धजनों को सुनाए। Vasundhara Raje In Dungarpur

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here