चित्तौड़गढ़ में तीन मंजिला घर में लगी आग, एक महिला की मौत

    0
    517

    चित्तौड़गढ़। प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रतापनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जब नींद खुली तो पूरा घर आग की लपटों से घिरा हुआ था। यह देखकर परिवार के लोग जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगे। इस भागदौड़ में परिवार की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। हालांकि आग लगने के कारणों फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग
    जानकारी के अनुसार, हादसा प्रतापनगर क्षेत्र में विनोद फुलवानी के मकान में सोमवार तड़के हुआ। फुलवानी के परिवार के सब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान तड़के अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग की तपन से परिवार के लोगों की नींद खुली। नींद खुलते ही देखा तो वे लपटों से घिर हुये थे। यह देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई। घर के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। सभी लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागे। इसी दौरान छत की ओर भाग रही परिवार की एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। परिवार का एक सदस्य घर की छत से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    तीन मंजिला मकान खाक
    चार लोग घर के अंदर ही रह गये। ये चारों भीषण आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गये। हो हल्ला सुनकर पड़ोसी भी जाग गये। आग की लपटें देखकर भी सकते में आ गये। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस पर दमकलों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आस-पास के लोगों की मदद से झुलसे लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। आग से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। झुलसे लोगों में से दो को गम्भीरावस्था में उदयपुर के लिये रेफर कर दिया गया है। मृतका के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here