8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे जाएंगे स्कूल, सिनेमा-थियेटर और स्विमिंग पूल भी होंगे शुरू

    0
    665

    जयपुर। प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे अब 8 फरवरी से स्कूल सकेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी आने और स्थिति नियंत्रण में रहने के चलते आगामी 8 फरवरी से स्कूलों को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए खोलने का निर्णय किया है। कॉलेजों को स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भी हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की शर्तों के साथ खोलने का निर्णय किया गया है। साथ ही, सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और स्विमिंग पूल आदि भी खुल सकेंगे। सामाजिक और अन्य आयोजनों में 200 लोगों तक जमा होने की छूट होगी।

    50 प्रतिशत होगी उपस्थिति
    मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और स्विमिंग पूल आदि भी 8 फरवरी से खुल सकेंगे। हालांकि अभी 50 प्रतिशत उपस्थिति या क्षमता के साथ ही ये सब खोलने की छूट दी गई है। इस दौरान हेल्थ प्रोटोकॉल की भी पूरी तरह पालना करनी होगी। वहीं सामाजिक एवं अन्य आयोजनों में 200 लोगों तक उपस्थिति की छूट होगी। सीएम ने कहा कि स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए भी 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी।

    पटाखों की दुकानों और धर्मों के मेलों पर लेंगे निर्णय
    बैठक में पटाखों की दुकानों और विभिन्न धर्मों के मेलों के आयोजन के विषय में पूर्व में लगाए गए प्रतिबन्धों में शिथिलता देने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान में हैल्थकेयर वर्कर्स के कोविड टीकाकरण अभियान में और अधिक तेजी लाकर लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here