मुख्यमंत्री राजे की पाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सौगात, 150 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण

0
1093
Vasundhara Raja Pali constituency

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान बुधवार को पाली विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी सौबात दी। मुख्यमंत्री राजे ने पाली के बांगड़ स्कूल खेल मैदान में 150.77 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं 215 लाख रुपए के कार्य का शिलान्यास किया। राजे ने यहां आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान अब बीमारू प्रदेश की श्रेणी से निकल कर देश का अग्रणी राज्य बनता जा रहा है। Vasundhara Raja Pali constituency

हम सब मिलकर इसे विकसित राजस्थान बनाएंगे और इसका कायापलट करने का काम करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है और हम प्रबल इच्छाशक्ति के साथ प्रदेश को आगे बढाने काम कर रहे हैं। राजस्थान के लोगों ने इतिहास बनाया है और बाहर से लोग यहां की पवित्र भूमि को स्पर्श करने के लिए आते हैं।

आईटी के क्षेत्र में राजस्थान ने कर्नाटक जैसे राज्यों को पीछे छोड़ा

Vasundhara Raja Pali constituency

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आईटी और दूरसंचार के क्षेत्र में हमारी सरकार ने राजस्थान में वह काम कर दिखाया है कि कर्नाटक जैसे राज्य पीछे रह गए हैं। प्रदेश का पूरी दुनिया में नाम हो रहा है।  उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का गर्व और गौरव है कि राजस्थान सरकार ने गरीब और कमजोर व्यक्ति के उत्थान का काम किया है। Vasundhara Raja Pali constituency

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में पूरे प्रदेश में करीब साढे 24 लाख तथा पाली जिले में 62 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है। अकेले पाली विधानसभा क्षेत्र में 24 हजार से अधिक लोग इस योजना में 3 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित हुए हैं। आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी ऐसे बड़े अस्पतालों मेें इलाज करवा सकता है, जहां जाने की वह पहले सोच भी नहीं सकता था। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने 2500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। Vasundhara Raja Pali constituency

भामाशाह योजना बनीं विश्व की सबसे बड़ी योजना

Vasundhara Raja Pali constituency

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राजश्री योजना के माध्यम से आज बेटियां घरों में लक्ष्मी बनकर पैदा हो रही हैं। उन्हें साईकिल, स्कूटी, लैपटॉप, शुभशक्ति आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बायोमेट्रिक मशीन से राशन वितरण में पारदर्शिता आई है। लोगों का अनाज व पैसा एकदम सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आज भामाशाह योजना विश्व की सबसे बड़ी योजाना है, जिसमें बीपीएल परिवारों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए जमा हुआ है। एक साथ 6000 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। हर ग्राम पंचायत में बारहवीं तक का स्कूल स्थापित किए जाने का काम हो रहा है। Vasundhara Raja Pali constituency

Read More: शिक्षक दिवस पर राजे सरकार 80 हजार शिक्षकों का करेगी सम्मान

सीएम राजे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान 26वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में 80 लाख शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्जा माफ किया गया है और किसानों को करीब 80 हजार करोड़ रुपए बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में गंभीरता बरतते हुए अपराधी को फांसी की सजा का प्रावधान किया है। इसी का परिणाम है कि अब ऐसे मामलों में त्वरित न्याय हो रहा है। Vasundhara Raja Pali constituency

साढ़े चार साल में पाली विधानसभा क्षेत्र में हुए 1900 करोड़ के विकास कार्य Vasundhara Raja Pali constituency

मुख्यमंत्री राजे ने पाली में प्रदूषण की समस्या के समाधान को लेकर कहा कि सभी पक्ष एक मंच पर बैठकर समाधान निकालें और इस दिशा में सरकार की ओर से जो भी करना होगा, वे करने के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य मे बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य कराए जा रहे हैं तथा एक भ्रष्टाचारमुक्त शासन लोगों को दिया जा रहा है। राजे ने कहा कि पाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में करीब 1900 करोड़ के काम करवाए हैं, जो कि अपने आम में एक मिसाल है। इससे पहले यहां इतनी बड़ी संख्या में काम कभी किसी सरकार ने नहीं करवाए है।

Read More: शिक्षक दिवस पर राजे सरकार 80 हजार शिक्षकों का करेगी सम्मान

विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को वितरित किए लैपटॉप, साईकिल और चेक

इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने चार विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए, श्रम विभाग की योजना अंतर्गत पांच लाभार्थियों को 55-55 हजार की सहायता राशि प्रदान की। अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना अंतर्गत दो लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपए (प्रत्येक) को वितरित की। इसके अलावा सीएम राजे ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजना अंतर्गत 6 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल तथा शिक्षा विभाग की योजना में 10 बालिकाओं को साईकिल वितरित की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों ने उनको दिए जा रहे लाभ आदि के बारे में फीडबैक भी लिया।

सीएम राजे ने पाली में इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पाली के बांगड़ स्कूल खेल मैदान में पाली विधानसभा क्षेत्र में हुए 150.77 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं 215 लाख रुपए के कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने एक करोड़ की लागत के अर्जेंट रिपेयर ऑफ फ्लड डेमेज बोमादड़ा खारड़ा फीडर कार्य, 259.22 लाख की लागत के रेस्टोरेशन वर्क ऑफ लोर्डिया डेम एंड फीडर कैनाल, एक करोड़ की लागत से बने जिला आबकारी कार्यालय,

एक करोड़ की लागत से बने नवीन उप पंजीयक कार्यालय भवन, 139 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य, 4.20 करोड़ की लागत से बने चिकित्सा विभाग के छात्रावास, 108.92 लाख रुपए की लागत से बने नगरीय निकाय क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य, 72 लाख की लागत के केशव उद्यान नवीनीकरण कार्य तथा 17.45 लाख की लागत से बने महाराणा प्रताप स्थली विकास कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही 215 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित पाली रूपावास कुलथाना सड़क पर सबमर्सिबल पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here