मुख्यमंत्री ने झालावाड़ को दी 94 करोड़ लागत के विकास कार्यों की बड़ी सौगात

0
3192
Vasundhara Raje Jhalawar

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हाल ही में अपने दो दिवसीय झालावाड़ ​जिले के दौरे पर रही। इस दौरान राजे ने जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय झालावाड़ दौरे के पहले दिन मनोहरपुर थाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अकलेरा में जनसंवाद किया। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री राजे कोलाना स्ट्रिप उतरकर खानपुर के लड़ानिया गांव पहुंची थी। वे यहां हाल ही में आतं​कियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जांबाज कमांडो मुकुट बिहारी मीणा के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची थी। Vasundhara Raje Jhalawar

मुख्यमंत्री ने दौरे के पहले दिन मनोहरपुर थाना क्षेत्र के लोगों को 12 करोड़ के सड़क और पुल निर्माण कार्यों की सौगात दी। राजे ने इसके अलावा ट्रांसफार्मर बदलने की लंबी प्रक्रिया में किसानों को होने वाले नुकसान को देखते हुए खराब ट्रांसफार्मर को छह घंटे में बदलने के प्रोजेक्ट की भी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि ‘बिजली मित्र’ मोबाइल एप पर शिकायत करने के छह घंटे में किसानों के खराब ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे। आइये जानते हैं मुख्यमंत्री का दूसरे दिन का दौरा-ए-हाल.. Vasundhara Raje Jhalawar

सीएम ने करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास Vasundhara Raje Jhalawar

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दौरे के दूसरे दिन झालावाड़ जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। राजे ने झालरापाटन में करीब 94 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने यहां झालावाड़ में श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में 1 करोड़ 24 लाख रुपए से तथा पीपाजी धाम में 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराए गए विकास एवं जीर्णोद्वार कार्यों का लोकार्पण किया।

राजे ने झालरापाटन के परिक्रमा मार्ग पर 9 करोड़ 81 लाख रुपए के सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 43 करोड़ 65 लाख रूपए से चंवली (एमपी बॉर्डर) से हिम्मतगढ़-धरोनिया-पिड़ावा के सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य, 6 करोड़ 20 लाख रुपए से खंडिया तिराहा से धानौदी ग्रोथ सेंटर वाया गोविंदपुरा मिसिंग लिंक, करीब 25 करोड़ रुपए से झालरापाटन गिंदौर रेलवे स्टेशन झिरनियां-किशनपुरा-दुर्गपुरा-गागरोन सीसी सड़क तथा 6 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गुडा गांवडी सीसी संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

सुराज गौरव यात्रा से पहले यहां आपका आशीर्वाद लेने आई हूं: राजे

अपने गृह क्षेत्र झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के बूथ समिति भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम राजे ने कहा कि प्रदेशभर में सुराज गौरव यात्रा पर निकलने से पहले मैं अपनी ऊर्जा के स्रोत कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लेने आई हूं। उन्होंने कहा कि झालरापाटन ही वह क्षेत्र है जिसने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है और यहां का एक-एक कार्यकर्ता मुझे प्रदेश के विकास के लिए दिन-रात काम करने की असीम ताकत देता है। आपके आशीर्वाद और सहयोग से हम एक बार फिर राजस्थान में अपनी सरकार बनाएंगे। Vasundhara Raje Jhalawar

Read More: मरुधर में पानी की कमी पूरी करता है ‘जल स्वावलंबन’ अभियान जानिए कैसे मिलेगा लाभ

मेरा प्रयास है कि झालावाड़ के कर्ज का बदला विकास के रूप में चुका सकूं Vasundhara Raje Jhalawar

मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ जिले से मेरा 30 साल से अधिक का आत्मीय रिश्ता रहा है। मैं जो भी कुछ हूं उसके पीछे यहां के एक-एक पार्टी कार्यकर्ता की कठिन मेहनत और विश्वास का बड़ा योगदान है। मैंने भी पूरा प्रयास किया है कि उस कर्ज का बदला विकास के रूप में चुका सकूं। बता दें, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करीब 30 साल पहले धौलपुर को छोड़कर उस समय अति पिछड़े झालावाड़ जिले को अपनी चुनावी कर्मभूमि बनाया था। इसके बाद वसुंधरा राजे ने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

झालावाड़ ने लोगों ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया जिसकी बदौलत वे यहां से तीन बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुकी है। 2013 में वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी। गौरतलब है कि झालरापाटन प्रदेश का एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जिसने प्रदेश को पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री दी है।

राजे ने झालरापाटन में आठ घंटे से भी अधिक समय तक कार्यकर्ताओं से किया संवाद

झालरापाटन में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब आठ घंटे से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री राजे ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर तक के एक-एक कार्यकर्ता से संवाद किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, सांसद दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, कंवरलाल मीणा, जिलाध्यक्ष संजय जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here