राजस्थान बोर्ड डेटशीट ऐसे करें चेक, मार्च और अप्रैल में होगी 10वीं 12वीं की परीक्षा

    0
    308

    जयपुर। राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट घोषित कर सकता है। डेटशीट RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

    मार्च और अप्रैल में होगी परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट एक साथ जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल में हो सकता है।

    ऐसे चेक करें डटेशीट
    डेटशीट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
    वेबसाइट की होम पेज पर Examination के लिंक पर जाना होगा।
    इसके बाद Rajasthan Board 10th 12th Date Sheet 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    अगले पेज अपने क्लास के अनुसार दिए लिंक पर क्लिक करें।
    अब डेटशीट PDF में खुलेगी। सब्जेक्ट के अनुसार डेटशीट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख लें।

    RBSE बोर्ड पाठ्यक्रम में बदलाव
    बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में इस वर्ष 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड पाठ्यक्रम को पहले की तरह ही 100 फीसदी का कर दिया गया है। कोरोना की वजह से पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए राजस्थान समेत देश भर के कई राज्यों के बोर्ड ने सिलेबस को कम कर दिया था।