हार के बाद बौखलाए कोहली, प्लेइंग इलेवन के सवाल पर पत्रकारों से भिड़े, वीडियो देखें…

0
1356
virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2017 बड़ी कामयाबियों वाला रहा। टीम इंडिया ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, टीम इंडिया से पहले आॅस्ट्रेलिया भी लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना चुकी थी। भारतीय टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नए साल की शुरूआत में होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर आॅस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन भारतीय शेर अफ्रीकी महाद्वीप में ढ़ेर हो गए। टीम इंडिया ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही सीरीज गंवा दी है। टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड न तोड़ पाने का मलाल जरूर रहेगा। आइये जानते हैं हार से बौखलाए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से क्या कहा? नीचे वीडियो भी देखें…

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल पर पत्रकारों से उलझे कप्तान विराट कोहली!

साउथ अफ्रीका से तीन टेस्ट मैच की सीरीज में लगातार पहले और दूसरे टेस्ट में हार के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा बेस्ट इलेवन चुनने के सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बौखला गए और अपना आपा खोते हुए पत्रकारों से उलझ पड़े। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि, आप मुझसे यह कह रहे हो आप सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकते थे। कोहली ने उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछ लिया कि, ‘अच्छा आप ही बता दीजिए बेस्ट इलेवन, उसी को हम खिलाएंगे। कोहली से जब पूछा गया कि क्या भारत सेंचुरियन की परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन साथ खेला तो उनका जवाब था, सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन क्या है? उन्होंने आगे कहा, अगर हम यह मैच जीत जाते तो क्या यह हमारी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन होती? हम परिणाम के अनुसार अपनी प्लेइंग इलेवन का फैसला नहीं करते। virat kohli

Read More: कांग्रेस नहीं बल्कि राहुल गांधी के लिए असली सिरदर्द बन गए हैं गहलोत

इस वजह से उठ रहे थे कोहली की प्लेइंग इलेवन पर सवाल virat kohli

टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में अंजिक्य रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को उतारा। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों का अंतिम एकादश में चयन भी चौंकाने वाला रहा। पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को दूसरे टेस्ट में जगह दी गई ​थी। इस पर भी देश—विदेश के कई क्रिकेटरों, पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने विराट को गलत ठहराया था। कोहली ने कहा, मैं कह रहा हूं कि हार से निश्चित तौर पर हम आहत हैं लेकिन आप एक फैसला करते हो तो आपको उसका समर्थन करना होता है। हम यहां यह नहीं कह सकते कि तुम एक मैच में नाकाम रहे, तुम इस स्तर पर खेलने के लिए अच्छे नहीं हो। क्या हम भारत में नहीं हारे थे जब हम वहां प्लेइंग इलेवन के साथ खेले थे?’ virat kohli

जीतने के लिए सामूहिक अच्छे प्रदर्शन् की जरूरत होती है: कोहली virat kohli

कप्तान विराट कोहली ने कहा, जिसे भी टीम में चुना जाए वह टीम की तरफ से भूमिका निभाने के लिये अच्छा होना चाहिए। इसलिए हम इतनी बड़ी टीम के साथ यहां आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, वे इस स्तर पर खेलने के लिये अच्छे हैं लेकिन आपको सामूहिक प्रदर्शन करने की जरूरत होती है। आप यह नहीं कह सकते कि कौन सी प्लेइंग इलेवन है। कोहली ने कहा, हम पहले भी ऐसी टीमों के साथ खेले हैं जो वास्तव में मजबूत दिखती थी लेकिन हमें हार झेलनी पड़ी थी। virat kohli

Virat Kohli speaks to the media at the end of the second Test at the SuperSport Park in Centurion

Posted by CricketNext.com on Wednesday, January 17, 2018

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के इंडिया में प्रदर्शन की तुलना की virat kohli

विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछा गया दक्षिण अफ्रीका में जीत ना पाने का सवाल भी उन्हें नागवार लगा और उन्होंने इस खराब प्रदर्शन की तुलना दक्षिण अफ्रीका के भारत में प्रदर्शन से कर दी। कोहली ने कहा, हम यहां केवल भाग लेने के लिए नहीं आए हैं। और आपके सवाल का जवाब दूं तो साउथ अफ्रीका ने कितनी बार भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है? बहरहाल, कोहली के इन जवाबों से यह तो स्पष्ट हो गया कि उन्हें अपने फैसलों पर जवाब देना कतई मंजूर नहीं है। भले ही उनके फैसलों की कीमत भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारकर ही चुकानी पड़ी हो। virat kohli

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here