BSF में निकली बंपर वैकेंसी : 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई, जानिए वैकेंसी डिटेल

    0
    296

    जयपुर। सरकारी नौकरी और देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती निकली है। BSF ने ग्रुप B और स में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    ​​​​सैलरी और चयन प्रक्रिया
    जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 35 हजार से लेकर 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

    वैकेंसी डिटेल
    एसआई (इंजन चालक) : 6 पद
    एसआई (कार्यशाला) : 2 पद
    एचसी (मास्टर) : 52 पद
    एसआई (मास्टर) : 8 पद
    एचसी (इंजन चालक) : 64 पद
    एचसी (कार्यशाला) : 19 पद
    कांस्टेबल (चालक दल) : 130 पद

    योग्यता
    एसआई (इंजन चालक) : 12वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी)
    एसआई (कार्यशाला) : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री
    एचसी (मास्टर) : 10 वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट
    एसआई (मास्टर) : 12वीं पास + मास्टर सर्टिफिकेट
    एचसी (इंजन चालक) : 10 वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (द्वितीय श्रेणी)
    एचसी (कार्यशाला) : संबंधित क्षेत्र में आईटीआई
    कांस्टेबल (चालक दल) : 10वीं पास + नाव का 1 वर्ष का अनुभव + तैराकी

    फीस
    भर्ती परीक्षा में ग्रुप बी पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप सी पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here