RBI में ऑफिसर पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

0
366

जयपुर। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से ग्रेड बी अधिकारी के 294 पदों के साथ सहायक प्रबंधक के 9 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है। इसलिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन उम्मीदवार को 83,254 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें RBI की गाइडलाइन के अनुसार भत्ते भी दिए जायगे।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख : 18 अप्रैल 2022
परीक्षा की तारीख : 28 मई से 6 अगस्त 2022

वैकेंसी डिटेल्स
ऑफिसर ग्रेड-‘B’(DR) जनरल : 238 पद
ऑफिसर ग्रेड-‘B’(DR) DEPR : 31 पद
ऑफिसर ग्रेड-‘B’(DR) DSIM : 25 पद

योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रेड ‘बी’ (डीआर) ऑफिसर (सामान्य) के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन / समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50%) या ग्रेजुएशन/समकक्ष तकनीकी योग्यता के साथ सभी सेमेस्टर/वर्षों में कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए उत्तीर्ण अंक) प्राप्त होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
– होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
– मांगी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
– जनरेट हुए क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
– एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
– संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
– आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here