राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से होगा शुरू, राज्यपाल से मिली मंजूरी

    0
    494

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बजट सत्र शुरू करने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बजट सत्र करीब एक माह तक चलने की उम्मीद है। वित्त विभाग का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभाल रहे हैं। विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने 21 जनवरी को पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के पंचम अधिवेशन का सत्रावसान कर दिया है। विधानसभा का पंचम सत्र 14 अगस्त को शुरू हुआ था और पांच बैठकों में तीन केन्द्रीय कृषि कानून को राज्य में लागू नहीं करने के लिये चर्चा और संशोधन के बाद दो नवंबर को सत्र समाप्त हो गया था। माना जा रहा है कि सीएम गहलोत फरवरी के अंत में प्रदेश को बजट पेरश करेंगे। वित्त विभाग ने बजट बनाने को लेकर कसरत शुरू कर दी है। बजट से पहले सरकार प्रदेश की आबकारी नीति जारी करेगी।

    नए विधानसभा भवन से जुड़ा एक मिथक
    इधर, पिछले चार माह में राजस्थान के चार विधायकों की मौत के बाद राज्य विधानसभा में सभी 200 विधायकों के एक साथ नहीं बैठने को लेकर फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है। राजस्थान के नए विधानसभा भवन का डरावना मिथक पिछले 20 साल से कायम है। वो मिथक ये है कि नए विधानसभा भवन में एक कार्यकाल में 200 विधायक एक साथ नहीं बैठ पाए। साल 2000 में नए विधानसभा भवन का निर्माण श्मशान भूमि पर हुआ था। 2001 में इसमें विधायक इसमें शिफ्ट कर दिए गए। तभी से यह मिथक इसके साथ जुड़ गया और आज भी कायम है। पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भी तो विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था और सदन को गंगाजल से धोने की मांग भी कर डाली थी। समय-समय पर इस भवन में पूजा-हवन करवाने की मांग भी उठती रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here