कोटा में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 35 सिलेंडर के साथ 2 युवक गिरफ्तार

    0
    627

    जयपुर। प्रदेश में बेलगाम हुआ कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के कारण हॉस्टिल में बेट फुल हो गए है और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की घटना सामने आ रही है। प्रदेश के कोटा जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संसाधनों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कोटा के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड फुल हो गए हैं। इसलिए हाई ऑक्सीजन की जरूरत वाले रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत और भारी मांग के चलते इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे ऑक्सीजन के 35 सिलेंडर जब्त किए गए हैं।

    झालावाड़ मेडिकल कॉलेज जाने थे सिलेंडर
    पुलिस के अनुसार कोटा ग्रामीण में बुधवार देर रात दो युवकों को चोरी छिपे मिनी ट्रक से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते पकड़ा गया है। पूछताछ में दोनों युवक इन सिलेंडरों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पर दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि उनके पास ट्र दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सिलेंडर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज जाने थे। लेकिन बीच राह में ही इनमें से कुछ सिलेंडर रामगंजमंडी की दो दुकानों पर गुपचुप तरीके से उतार लिए गए।

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here