Rahul Gandhi की पीठ पर लदे इस काले बैग का खुला राज – हर वक़्त राहुल इसलिए रखते हैं अपने पास – बीजेपी भी हैरान 

0
1374
Rahul Gandhi

कांग्रेस पार्टी में आज जश्न का माहौल है। वजह है Rahul Gandhi को आज पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। इन दिनों राहुल गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में पूर जोर से लगे हुए हैं। एक तरह कांग्रेस की कमान Rahul Gandhi के हाथों में हैं, वहीं अपने गढ़ में सेंध को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रैलियां कर रहे हैं। लेकिन इन चुनाव प्रचारों में एक खास बात जो कांग्रेसियों के साथ बीजेपी प्रचारकों को भी परेशान कर रही है, वह चीज एक राज के तरह है।

वह चीज है Rahul Gandhi का काला बैग जो राहुल जहां भी जाते हैं, उसे अपनी पीठ पर लादकर ले जाते हैं। यहां तक की अपने साथ चलने वाले सेक्रेटरी और सुरक्षाबलों को भी यह बैग पकड़ाया जा सकता है लेकिन राहुल ऐसा नहीं कर रहे हैं। इस तरह इस बैग को अपने सीने से चिपकाए रखने की वजह से दोनों पार्टियों के लोगों में एक ही सवाल सामान्य है, वह है राहुल के इस काले बैग में आखिर है क्या। ऐसे में राहुल का यह काला बैग सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

गुजरात में कांग्रेस की नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण के लिए जब राहुल एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने कंधे पर यह बैग टांग रखा था। इसके बाद वह जहां भी जाते यह बैग उनके साथ ही दिखता रहा है। ऐसे में कुछ लोग  सोशल मीडिया पर उनकी इस सादगी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे ड्रामा भी बता रहे हैं।

संदेह इस बात पर जाता है कि आमतौर पर एसपीजी सुरक्षा के बीच चलते नेताओं को खुद अपना सामान उठाते नहीं देखा जाता। कुछ यूजर्स यह भी बताते हैं कि ख़बरों के मुताबिक़ राहुल अपने बैग में कुछ कपड़े और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें रखते हैं। इसमें मोबाइल चार्जर जैसा जरूरी सामान भी शामिल हैं। लेकिन यह सवाल अब भी वैसा की वैसा रखा है कि आखिर हर समय यह बैग उनके साथ रहना समझ में नहीं आ रहा है।

कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि लगता है चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी खुद के जनता से साथ जुड़ा दिखाना चाहते हैं। फिर चाहे वह भरूच में मंतशा नाम की छात्रा के साथ सेल्फी लेना हो या फिर सामान्य से होटल में लोगों की बीच बैठकर भोजना करना। इन सभी बातों से राहुल गुजरात की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि वह उन्हीं के बीच के हैं और लोगों से जुड़ाव रखते हैं। राहुल की काले बैग की कहानी भी इसी कहानी का अगला हिस्सा है।

अब जो भी हो लेकिन राहुल का यह काला बैग सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है। यह भी हो सकता है कि उनके इस काले बैग में कोई सियासती किताब हो जिनसे पन्ने खुलने अभी शेष हों।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here