भाजपा ने जोधपुर जिले के सभी विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया

0
801
BJP In Rajasthan

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी की ओर से रविवार देर रात 131 प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गईं है। पहली लिस्ट में जोधपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। केन्द्रीय व राज्य नेतृत्व ने जोधपुर जिले के अपने सभी विधायकों पर जीत का पूरा भरोसा जताया है। BJP In Rajasthan

इसलिए यहां से एक भी विधायक का टिकट नहीं काटा गया है। जोधपुर शहर विधायक कैलाश भंसाली ने खुद ही राजनीति से संन्यास ले लिया था और उन्होंने अपने भतीजे अतुल भंसाली को करीब सालभर पहले से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर रखा था, पार्टी ने इस सीट से अतुल को ही टिकट दिया है। इसी तरह सरदारपुरा से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काे कड़ी टक्कर देने वाले शंभूसिंह खेतासर को भी फिर वही जोर दिखाने का अवसर दिया है। BJP In Rajasthan

अब जोधपुर के लोग पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भरोसे में नहीं

बीजेपी ने जोधपुर की सभी दसों सीटों पर पुराने चेहरे उतारे हैं। इसके पीछे पार्टी का यह भी सोचना है कि जोधपुर के लोग अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भरोसे में नहीं है। सरदारपुरा सीट के अलावा अन्य सीटों पर गहलोत का दबदबा नहीं है। पिछली बार जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी यहां के लोगों ने 6 सीटें बीजेपी की झोली में डाली थी, यहां तक की शहरी सीटें जोधपुर शहर व सूरसागर भी गहलोत के हाथ से निकल गई थी। इस दौर में मोदी लहर भी नहीं थी। BJP In Rajasthan

बीजेपी ने राजस्थान के टिकटों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फ्री-हैंड दिया। यही कारण है कि राजे अपने विश्वस्त व खेमे के विधायकों को टिकट दिलाने में कामयाबी रही है। जोधपुर शहर से उप महापौर देवेन्द्र सालेचा व सूरसागर से घनश्याम ओझा के नाम भी आगे आए थे, मगर सीएम राजे का भरोसा कैलाश भंसाली व सूर्यकांता व्यास पर ज्यादा रहा है। कैलाश की जगह उनके भतीजे अतुल भंसाली को टिकट दिया गया है। शेगरढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ करीब तीन साल तक राजे से नाराज चल रहे थे, परंतु बाद में वे भी वसुंधरा राजे खेमे के पक्के सिपाही बन गए। BJP In Rajasthan

जैतारण से विधायक और मंत्री सुरेन्द्र गोयल का कटा टिकट

वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री लोहावट विधायक गजेन्द्र सिंह खींवसर, भोपालगढ़ से विधायक कमसा मेघवाल, बिलाड़ा से विधायक अर्जुनलाल गर्ग जो आधे समय मंत्री रहे, बाली से विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, पचपदरा से विधायक अमराराम चौधरी व सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह संसदीय सचिव में ओसियां से विधायक भैराराम चौधरी (सियोल) और गुड़ा मालानी से विधायक लादूराम विश्नोई का टिकट भी बरकरार रखा गया है। सिर्फ जैतारण से विधायक रहे और मंत्री बने सुरेंद्र गोयल का टिकट कटा है। BJP In Rajasthan

Read More: BJP’s first list of candidates out for Rajasthan polls; Vasundhara Raje to contest from Jhalrapatan

पाली जिले में वसुंधरा सरकार के मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल का टिकट कट गया और सोजत में नया चेहरा उतारा है। सुमेरपुर का टिकट पहली लिस्ट में नहीं आया है। ऐसे ही बाड़मेर जिले की बाड़मेर सीट पर पिछला चुनाव हारी प्रियंका चौधरी को दुबारा मौका नहीं मिला, उनकी जगह सांसद कर्नल सोनाराम को मैदान में उतारा है। जालोर जिले में आहोर से शंकरसिंह का टिकट काट कर छगनसिंह राजपुरोहित, जालोर में अमृता मेघवाल की जगह जोगेश्वर गर्ग व सांचौर से जीवाराम की जगह दानाराम चौधरी को मौका दिया है। BJP In Rajasthan

मारवाड़ के बाड़मेर जिले की चौहटन व शिव विधानसभा सीट के टिकट अभी तय नहीं हुए हैं। चौहटन से विधायक पाक विस्थापित तरुण राय कागा उम्रदराज है और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह जसोल हाल में भी बीजेपी को छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। पाली जिले की सुमेरपुर और जैसलमेर जिले की जैसलमेर व पोकरण की सीटों पर भी नाम तय नहीं हुए हैं। यदि बाड़मेर की तरह जोधपुर सांसद को भी उतारा गया तो उनके लिए पोकरण सीट हो सकती है, क्योंकि वहीं पर उन्होंने फोकस भी कर रखा था। जैसलमेर में पूर्व राजघराना बीजेपी व कांग्रेस दोनों की ओर टिकट मिलने की उम्मीद में है। BJP In Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here