कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का बयान हताशाजनक – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी

0
1895
ashok parnami
आमजन को नोटबंदी से कई फायदे हुए हैं, जिसमें घर की कीमतें कम होना और सस्ते लोन मिलना शामिल है। ये सभी फायदे कांग्रेस को अच्छे नहीं लग रहे हैं, इसलिए बौखलाहट में वे ऐसे कदम उठा रहे हैं। जबकि कांग्रेस को नोटबंदी का समर्थन करना चाहिए था। - Ashok Parnami

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने नोटबंदी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट के बयान को हताशाजनक और तथ्य विहिन करार दिया ashok parnami

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं, इसलिए उनके नेता नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर काला दिवस मनाने जैसी बातें कह रहे हैं। पिछले चार साल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों से कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन पर उतर आई है लेकिन प्रदेश की जनता अब उनके भ्रमजाल में उलझने वाली नहीं है। ashok parnami
श्री अशोक परनामी ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से वंदे मातरम कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस पर सवाल उठाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट क्या जताना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने अपने बयान में नोटबंदी पर सवाल उठाये हैं लेकिन नोटबंदी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी फैसला था, जिसका देश की जनता ने खुले दिल से स्वागत किया था। ashok parnami

Read more: राजस्थान में नोटबंदी की सालगिरह पर वसुंधरा राजे गाएंगी वंदे मातरम्, 50 हजार छात्र होंगे साथ 

ashok parnami
श्री अशोक परनामी ने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से देश के इतिहास में सर्वाधिक काले धन का पर्दाफाश हुआ है। आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में डिजिटल ट्रांजेक्शन कई गुना बढ़ा है। लेस-कैश के जरिए हमारा देश स्वच्छ अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। आज देश मजबूती के साथ एक साफ-सुथरी अर्थव्यस्था की ओर आगे बढ़ा है।संगठित क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं और करदाताओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

ashok parnami
BJP President Ashok Parnami attacked Congress Chief Sachin Pilot for his statements against demonetisation.

ashok parnami
श्री अशोक परनामी ने कहा कि आमजन को नोटबंदी से कई फायदे हुए हैं, जिसमें घर की कीमतें कम होना और सस्ते लोन मिलना शामिल है। ये सभी फायदे कांग्रेस को अच्छे नहीं लग रहे हैं, इसलिए बौखलाहट में वे ऐसे कदम उठा रहे हैं। जबकि कांग्रेस को नोटबंदी का समर्थन करना चाहिए था। ashok parnami

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here