उपचुनाव के बीच वायरल हुआ कटारिया का ऑडियो, कहा- नाम खराब हो रहा है तो फांसी लगाकर मरूं क्या

    0
    672

    जयपुर। राजस्थान में आगामी 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों धरियावद और वल्लभनगर में उपचुनाव होने वाले है। इसी बीच मेवाड़ की वल्लभनगर विधानसभा सीट को लेकर टिकट वितरण से पहले का ऑडियो लीक हुआ है। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया की आवाज बताई जा रही है। वायरल वीडियो में वे वल्लभनगर में उदयलाल डांगी के टिकट को लेकर एक कार्यकर्ता की बार-बार मांग पर अपनी मजबूरी साझा कर रहे थे। बातचीत से साफ है कि टिकट जारी होने से पहले का यह ऑडियो है। ऑडियो में कटारिया ने इतना कह दिया कि कोई नहीं मान रहा तो क्या फांसी लगाकर मरू क्या।

    ऑडियो में समर्थक से इस तरह हो रही बात
    ऑडियो में गुलाबचंद कटारिया और समर्थक के बीच टिकट को लेकर बात हो रही है। कटारिया कह रहे हैं कि जहां तक बात कर सकते थे वहां बात कर ली। जहां फोन नहीं मिले, वहां क्या कर सकते थे? कटारिया ये भी कहते हैं कि मैं जो कर सकता हूं, वह कर दिया। इसमें आपके एमपी साहब का बहुत बड़ा रोल है। अब क्या करें, उनके साथी हैं, पार्टनर हैं, भगवान जाने क्या रोल है? आडियो में समर्थक कह रहा है कि हमारे साथ आपका नाम भी खराब हो रहा है। इसके जवाब में कटारिया कहते हैं कि अब यार हो रहा है तो हो जाएगा। पार्टी मेरी जरूरत समझेगी तो काम करेंगे, नहीं समझेगी तो नहीं करेंगे, मैं क्या करूं। अब मेरा नाम खराब हो रहा है तो फांसी लगाकर मरूं क्या?

    वल्लभनगर सीट से बीजेपी ने हिम्मत सिंह को बनाया उम्मीदवार
    राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उपचुनाव के दौरान ऑडियो लीक होने से बीजेपी की अंदरूनी कलह भी सामने आई है। जिसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है। गौरतलब है कि गुलाबचंद कटारिया वल्लभनगर सीट से उदयलाल डांगी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने यहां से हिम्मत सिंह झाला को उम्मीदवार बनाया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here