पोस्टर पॉलिटिक्स : वसुंधरा का फोटो हटाने से समर्थक नाराज, पूर्व विधायक ने कहा- राजे के बिना राजस्थान अधूरा

    0
    668

    जयपुर। राजस्थान में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है। कांग्रेस में जहां पॉवर पॉलिटिक्स चल रही है, वहीं बीजेपी में पोस्टर पॉलिटिक्स परवान पर है। बीजेपी के पोस्टर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को हटा दिए जाने का मामला पार्टी के गलियारों में जबर्दस्त तरीके से गूंज रहा है। इस मामले को लेकर वसुंधरा गुट प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उनके खेमे पर हमलावर हो रखा है। पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने प्रदेश बीजेपी पर वसुंधरा राजे के वजूद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    राजस्थान में वसुंधरा ही बीजेपी और बीजेपी ही वसुंधरा
    राजावत ने पूनिया पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में वसुंधरा ही बीजेपी और बीजेपी ही वसुंधरा हैं। राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा का अभी तक कोई विकल्प हुआ ही नहीं है। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भी इशारों-इशारों में नसीहत दी है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सीएम चेहरे के रूप में वसुंधरा राजे को ही प्रोजेक्ट करना पड़ेगा। नहीं तो प्रदेश में बीजेपी का सत्ता में आना एक सपना ही रह जाएगा। वसुंधरा के बिना राजस्थान अधूरा है।

    प्रियंका और राहुल से मिलने बिना लौटे सचिन पायलट
    वहीं, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी संकट चल रहा है। अपनी मांगों को लेकर राजस्थान कांग्रेस से नाराज चल रहे पायलट को दिल्ली में पार्टी की रणनीतिकार प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी ने मिलने का समय नहीं दिया है। सचिन पायलट शुक्रवार से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे और उनको उम्मीद थी कि पार्टी आलाकमान के साथ प्रियंका गांधी उनसे से मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। दिल्ली में 6 दिन रूकने के बाद बैरंग लौट आए है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here