भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना: लोगों के लिए एक वरदान और जीवनदायी योजना

0
1016
Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan
Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan

प्रदेश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एक वरदान की तरह है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल परिवारों को मुफ्त में 3 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुधारने में मदद दी जाती है। Bhamashah Health Insurance Scheme

राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुन्धरा राजे ने गरीबों का मर्ज समझते हुए प्रदेशभर में 13 दिसम्बर, 2015 को यह योजना लॉन्च की थी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सामान्य बीमारी में 30 हजार रुपए और गंभीर बीमारी में 3 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। Bhamashah Health Insurance Scheme

Read More: बीजेपी सरकार के चार साल या कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष, जानें कौन हैं बेहतर ?


योजना के लक्ष्य Bhamashah Health Insurance Scheme

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य का कोई भी गरीब बीमारी के कारण नहीं मरेगा। इसके लिए सरकार मुफ्त में इलाज और दवाइयां देगी। योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट http://health.rajasthan.gov.in/bsby पर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

योजना की पात्रता Bhamashah Health Insurance Scheme

  1. राजस्थान का नागरिक होना चाहिए।
  2. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होना चाहिए।
  3. भामाशाह कार्ड धारक होना अनिवार्य हैं।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

  1. इस योजना के तहत पात्र परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रुपए तथा गम्भीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है। Bhamashah Health Insurance Scheme
  2. इस योजना में 1715 बीमारियों को शामिल किया गया है।
  3. योजना के तहत अस्पताल में भर्ती के दौरान हुए खर्च और भर्ती से 7 दिन पहले से 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल है।
  4. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जांच, इलाज, डॉक्टर की फीस, ऑपरेशन आदि जांच कैशलेस हैं। Bhamashah Health Insurance Scheme

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here