राजस्थान रिफाइनरी होगी देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी

0
2258
Barmer Refinery

बाड़​मेर जिले के पचपदरा में लगने जा रही पेट्रोलियम रिफाइनरी देश की नवीनतम तकनीकी वाली आधुनिक रिफाइनरी होगी। बाड़मेर रिफाइनरी देश की पहली ईको फ्रैंडली रिफाइनरी होगा जहां बीएस—6 मानक के अनुसार उत्पादन ​किया जाएगा। रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 90 लाख टन है और इस प्रोजेक्ट से 30 वर्षों तक तेल का उत्पादन होगा। माना जा सकता है कि इस प्लांट के शुरू होने के बाद प्रदेश में करीब इतने ही सालों तक पेट्रोलियम की कमी नहीं होगी। इस रिफाइनरी से प्रदेश के 14 जिलों को सीधे तौर पर फायदा होगा। बाड़मेर रिफाइनरी का कार्य 2022—23 तक पूरा होगा। रिफाइनरी शुरू होने के बाद से प्रदेश को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। Barmer Refinery

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाड़मेर जिले के पचपदरा पहुंच रिमोट के जरिए रिफाइनरी का शिलान्यास कर प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी। शिलान्यास के साथ ही इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कहा कि इस शिलान्यास के साथ ही राजस्थान के विकास की नई इबादत लिखी गई है। अब प्रदेश की विकास की नई विचारधारा अब बाड़मेर से लेकर निकलेगी। साथ ही पूरे विश्वास के साथ कहा कि वह खुद वर्ष 2022—23 में बाड़मेर रिफाइनरी का उदघाटन करेंगे। Barmer Refinery

Barmer Refinery

शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से भले ही भारत सरकार को नुकसान होगा। इसके बावजूद वसुन्धराजी के ढृढ निश्चय और आत्मविश्वास ने उन्हें इसकी स्वीकृति देने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाड़मेर रिफाइनरी से न केवल प्रदेश की आय बढ़ेगी, अपितु लाखों प्रदेशवासियों को रोजगार भी​ मिल सकेगा। Barmer Refinery

Read More: बदलेगी मरुधरा की तस्वीर | कांग्रेस और अकाल जुड़वा भाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया बाड़मेर रिफाइनरी कार्य का शुभारंभ

शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम वसुन्धरा राजे के साथ राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह, केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी, केन्द्रीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मंत्री ओटाराम देवासी, मंत्री सुरेन्द्र गोयल, मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी, बाड़मेर के जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह राठौड़ और कर्नल सोनाराम सहित कई भाजपा नेता और भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा। Barmer Refinery

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here