बाड़ी विधायक का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, पत्नी-भाई-भाभी सहित 16 रिश्तेदार पॉजिटिव

0
560

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 199 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 89, धौलपुर में 49, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा और सिरोही में 10-10, अलवर में 7, बाड़मेर में 6, झुंझुनू में 4, अजमेर और झालावाड़ में 3-3, कोटा में 2, दौसा और दूसरे राज्य से आए 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15431 पहुंच गया। सोमवार को 7 लोगों की मौत हुई। इनमें सर्वाधिक 4 मौतें जोधपुर में हुईं। कोटा, उदयपुर और जयपुर में एक-एक मौत हुई। प्रदेश में कुल जांचें भी 7,09,592 तक पहुंच गईं।

संक्रमित व्यक्तियों में विधायक की पत्नी, भाई, भाभी सहित परिवार
बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी, भाई, भाभी सहित सहित परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, मलिंगा ने 16 जून को अपनी भी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद वे 17 जून को जयपुर में कांग्रेस की बाड़ाबंदी में शामिल हुए। फिर 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा जाकर वोट भी दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक धौलपुर में सोमवार को 13 नए रोगी मिले, जबकि स्थानीय प्रशासन का दावा है कि 77 नए रोगी मिले। उधर, जयपुर में 42 नए पाॅजिटिव मिले। इनमें 24 विदेशी प्रवासी हैं, जो होटलों में ठहरे थे।

जयपुर में अब भी 8221 लोग होम क्वारैंटाइन
जयपुर में अब तक कुल 28,829 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया था। जिसमें से 20,608 लोगों के क्वारैंटाइन का समय समाप्त हो चुका है। वहीं 8221 लोग अब भी क्वारैंटाइन मे हैं। जो व्यक्ति पॉजिटिव के संपर्क में आए और संदिग्ध पाए गए, उन्हे क्वारैंटाइन किया गय था।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here