केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल: पुलिस अधिकारी को दी गालियां, वीडियो वायरल

    0
    197

    जयपुर। राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा पुलिस के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री एसपी से अपने मोबाइल से बात कर रहे हैं और डिप्टी एसपी के लिए अशोभनीय शब्दों को इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री ने कई बार अपना आपा खोया और अपशब्द कहे। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है।

    फोन पर बाड़मेर के पुलिस अफसर को कहे अपशब्द
    इसमें वह डीएसपी को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं। इसके बाद वह फोन पर ही बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा को गालियां निकाल रहे हैं। मामला बाड़मेर के बालोतरा शहर का है। मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा में सोमवार रात बजरी ठेकेदार के गुंडों ने आसोतरा गांव की सरहद में बाइक सवार युवक से मारपीट कर कैंपर से रौंदने से जुड़ा है।

    बजरी माफिया और रॉयल्टी कार्मिकों के बीच विवाद
    दरअसल, बाड़मेर के बालोतरा इलाके में बजरी माफिया और रॉयल्टी कार्मिकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस झगड़े में दो-तीन लोगों की जान तक जान चुकी है। सोमवार रात को बालोतरा के आसोतरा रोड पर नाथु खान को बजरी विवाद के चलते गाड़ी चढ़ा दी थी। मंगलवार को जोधपुर में इलाज के दौरान नाथु खान की मौत हो गई थी।

    डिप्टी को सस्पेंड कर करो गिरफ्तार
    कैलाश चौधरी बातचीत के दौरान एसपी से कर रहे हैं कि डिप्टी ही इस घटना का मुख्य सूत्रधार है। डिप्टी ने ही पूरी साजिश रची है और उसे सस्पेंड कर गिरफ्तार किया जाए। वह खुद गुंडों के साथ रहता है। उसे कई बार समझाया कि वह पुलिस अधिकारी है। इन जैसों के साथ नहीं रहे तो कहता है कि मुझे ऊपर से आदेश है।