राजस्थान के किसानों के आए अच्छे दिन, बाबा रामदेव खरीदेंगे अब हमारा लहसुन और किनवा

1
2657
baba-ramdev

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान के किसानों की हितेषी है इस बात का एक प्रमाण और मिला है। जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन हो रहे है वैसे हालात राजस्थान में ना हो इसके लिए राजे सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राजस्थान के लहसुन और किनवा को बाबा रामदेव की पतंजली योग एवं रिसर्च सेंटर ने खरीदने की इच्छा जताई है। पहली बार राजस्थान की फसलों को बाबा रामदेव खरीदने जा रहे है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कृषि मंत्री सैनी की पहल के बाद बाबा रामदेव ने इसके लिए सैद्धांतिक समहति दी है। अब राजस्थान सरकार और बाबा रामदेव के बीच बड़े स्तर पर एमओयू होने जा रहा है जिसके बाद से राजस्थान की फसलों को अच्छे दामों पर बाबा की कंपनी खरीदेगी।

मुख्यमंत्री राजे की पहल पर बाबा रामदेव आए आगे

राजस्थान में इस बार लहसुन और किनवा की बंपर पैदावार हुई है। कम पानी की फसलों में किनवा की उपज को बढ़ाने के लिए कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी इस बार विदेशी बीज लेकर आए थे। किनवा के विदेशी बीज से राजस्थान में करीब 20 हजार क्विंटल अतिरिक्त पैदावार हुई है। प्रदेश में लहसुन और किनवा की बंपर पैदावार होने के कारण इस बार बाजार में भाव कम मिलने से किसान का मनोबल टूट गया था, लेकिन मुख्यमंत्री राजे के पहल पर राज्य सरकार ने किनवा को 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा। कम भावों से जूझ रहे किसानों को लहसुन की ब्रिक्री से 2120 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुनाफा होगा। इसके साथ ही किनवा से भी किसानों को 80 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।

  • किसानों को 2120 करोड़ रुपए की आमदनी केवल लहसुन से होगी
  • लहसुन की बंपर पैदावार, 8 लाख 40 हजार टन का रिकॉर्ड उत्पादन
  • किनवा की फसल से प्रदेश के किसानों को 80 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी
  • राज्य सरकार 6 हजार प्रति क्विंटल के भाव से खरीद रही है किनवा

राजस्थान के लहसुन से बनेगी हर्बल क्रीम, दवा और औषधियां

राजस्थान में अब तक हर साल औसतन 2 लाख टन लहसुन की पैदावार होती रही है। लेकिन इस साल हर बार से चार गुणा ज्यादा 8 लाख 40 हजार टन लहसुन की पैदावार हुई है। इतन भारी मात्रा में पैदावार राजस्थान के लहसुन को हर्बल क्रीम, दवा और अन्य आयुर्वेदिक औषधियां तैयार करने के लिए काम मे लिया जाएगा। बाबा रामदेव के सेंटर की टीम ने राज्य सरकार से इसका पूरा प्रोजेक्ट मांगा है। सरकार के स्तर पर अब प्रोजेक्ट बनाकर बाबा के सेंटर पर भेजा जाएगा। उसके बाद रामदेव के केंद्र की टाम राजस्थान आएगी।

विदेशों में होती है सबसे ज्यादा खपत, किनवा भरेगा उडान

बाबा रामदेव की टीम राजस्थान आकर यहां के लहसुन और किनवा की फसलों का आकलन करेगी। इसके बाद राज्य सरकार और पतंजली योग एवं रिसर्च सेंटर के बीच इन फसलों को क्रय करने के लिए एमओयू किया जाएगा। आपकों बता दें कि किनवा विदेशों में नाश्त और खाने में सर्वाधित उपयोग मे लिया जाने वाला ग्रेन हैं इसके उत्पाद और दवा बनाकर विदेश भेजी जाएगी।

1 COMMENT

  1. BABA RAM DEV is looking forward for the public of India in all respect like yoga , personal advise , Ayurvedik Oshadi, which is fit for the person who feels problems and want to quire from the problems .

    Thanks

    Mahendra Singh Gaur

    8952947788

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here