मां की बीमारी से तंग आकर छत से दिया था धक्‍का, प्रोफेसर बेटा गिरफ्तार

    0
    654

    राजकोट में पेशे से प्रोफेसर संदीप नाथवानी ने अपनी मां जयश्रीबेन को घर की छत से धक्का देकर उनकी हत्या कर दी। जयश्रीबेन पेशे से एक शिक्षक थीं। हत्या की वजह है अपनी मां की देखभाल न कर पाना। असल में जयश्रीबेन ब्रेन हैमरेज बिमारी से ग्रस्त होकर पिछले दो महिने से बिस्तर पर थीं। राजकोट के गांधीग्राम के दर्शन एवेन्यू में रहने वाला कलयुगी बेटा और उसकी पत्नी मां की देखभाल से तंग आ चुका था। हालांकि घटना 27 सितम्बर की है लेकिन मामले का खुलासा 4 जनवरी को हुआ है। आरोपी प्रोफेसर ने जुर्म कबूल कर लिया है।

    Read More: 43 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट वाली रिफाइनरी लाएगी एक लाख रोजगार

    ऐसे हुआ मामले का खुलासा

    असल में मामले को आत्महत्या मान पुलिस ने केस की फाइल बंद कर दी थी। लेकिन कुछ दिन बाद पुलिस को एक गुमनाम पत्र आया और उसके बाद पुलिस ने मामले की फिर से तहकीकात की। जब सीसीटीबी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि संदीप खुद अपनी मां को छत पर लेकर गया था। अपने बयान में संदीप ने पहले कहा कि वह जयश्रीबेन को सूर्यदेव की पूजा के लिए छत पर लेकर गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर संदीप ने अपना जुर्म और मां को छत से धक्का देने की बात कबूल कर ली।

    नहीं हो पाई आरोपी की गिरफ्तारी

    पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप को सीने में दर्द उठा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जयश्रीबेन के दो बेटियां और हैं।

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here