विधानसभा उपचुनाव मतगणना : सख्ती से लागू होगा कोरोना प्रोटोकॉल, विजय जुलूस पर रोक

0
561

जयपुर। पिछले दिनों मद्रास हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन विभाग को विधानसभा उपचुनाव के मतगणना स्थल पर कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना सख्ती के साथ कराने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद के लिये हाल ही में उपचुनाव हुये थे। अब 2 मई को इनकी मतगणना होगी।

नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही मतगणना स्थल पर मिलेगा प्रवेश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थल पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराये जाने की हिदायत दी है। इसके तहत डबल वैक्सीन प्रमाण-पत्र या RTPCT टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देने पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश मिल पाएगा। मतगणना 2 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी
मतगणना के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2 मई को सुबह 8 बजे होने वाली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाएगी। उन्होंने इस बारे में संबंधित जिला कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here