अशोक गहलोत सरकार हाईकोर्ट की अवमानना मामले में फंसी, कल होगी सुनवाई

    0
    661

    जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के सत्ता में आने के करीब पौने दो साल बाद भी विभिन्न आयोगों और बोर्डों में नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। समय पर आयोगों और बोर्डों में नियुक्तियां नहीं होने पर हाईकोर्ट की अवमानना के मामले में फंसी राज्य सरकार को कल इसका जवाब पेश करना है। अवमानना के इस मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। राज्य सरकार अब इसका तोड़ निकालने में जुटी है, जिसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। सरकार के गठन के बाद विभिन्न बोर्ड और आयोगों में नियुक्तियां नहीं होने पर पिछले साल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद सख्ती दिखाते हुए सरकार को आदेश दिये थे वह जल्द ही नियुक्तियां करें, लेकिन सरकार ने उसके बाद भी नियुक्तियां नहीं की है। जबकि उसके बाद तत्कालीन मुख्य सचिव ने कोर्ट से कहा था सरकार जल्द ही निुयक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। लेकिन उस बात को भी एक साल होने को आ गया और अभी तक सरकार इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। इससे सरकार हाईकोर्ट की अवमानना के मामले में फंस गई।

    27 अगस्त को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी
    अवमानना के इस मामले में अब 27 अगस्त को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। सरकार को नियुक्तियों को लेकर कोर्ट में जवाब देना है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल सचिवालय ने जवाब दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि न्यायालय की अवमानना का मामला पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से जुड़ा था। चूंकि डीबी गुप्ता अब मुख्य सचिव नहीं है। डीबी गुप्ता का स्थान राजीव स्वरूप ने लिया है। ऐसे में न्यायालय की अवमानना के मामले में सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया जाए। सरकार इस तर्क को कोर्ट में रखकर बचने का प्रयास कर रही है। इससे सरकार को समय मिल जाएगा। इस दौरान सरकार विभिन्न बोर्डों और आयोगों में नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। सरकार के शीर्ष स्तर पर नियुक्तियों को लेकर तेजी से मंथन चल रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here