मानसून की भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान, गहलोत सरकारी ने किया मुआवजे का ऐलान

    0
    226

    जयपुर। राजस्थान में इस बार भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए है। जोधपुर सहित कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पढ़ रहा है। राज्य सरकार ने प्रभावितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी घोषणा करते हुये बताया कि जोधपुर सहित कई जगहों पर अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।

    जनहानि के लिए परिवारों के लिए 5 लाख रुपए
    सीएम की घोषणा के अनुसार जनहानि होने की स्थिति में चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त आपदा के प्रावधान लागू होने पर राज्य आपदा राहत कोष से जनहानि होने की स्थिति में 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति की सहायता राशि दी जायेगी।

    त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश

    प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि घायलों को भी नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। आवास एवं पशुधन को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य भी वर्षा के रुकते ही प्रारंभ हो जायेगा। गहलोत ने प्रदेश में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव और त्वरित राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आपदा प्रबंधन गतिविधियों को और तेजी से बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है।