राजस्थान में आज से JEN के 1092 पदों पर आवेदन, जारिए वैकेंसी डिटेल

    0
    305

    जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश के 3 विभागों में 1092 पदों पर जेईएन की भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
    आज से इन पदों पर आवेदन ​प्रक्रिया शुरू हुई है।

    वैकेंसी डिटेल
    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी।

    उम्र सीमा
    बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, वहीं जेईएन भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन शुल्क
    सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है। जबकि राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।

    खिलाड़ियों को 2 प्रतिशत आरक्षण
    जारी अधिसूचना के अनुसार, जेईएन भर्ती परीक्षा में स्पोर्ट्स कोटे से 2% आरक्षण भी लागू किया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here