राजसमंद में एक और पुजारी की हत्या, 6 दिन पहले जिंदा जलाया गया था

    0
    187

    जयपुर। राजस्थान में अपराध चरम पर है। मंदिर की जमीन के विवाद में एक और पुजारी की हत्या कर दी गई। 6 दिन पहले राजसमंद जिले के देवगढ़ कस्बे के समीप हीरा की बस्सी गांव में एक मंदिर के पुजारी और उसकी पत्नी को भू माफियाओं ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। इलाज के दौरान पुजारी नवरत्न प्रजापत की शनिवार को मौत हो गई। उनकी पत्नी जमना देवी अभी इलाज चल रहा है। पुजारी की मौत के बाद परिजनों में भू माफियाओं के खिलाफ काफी आक्रोश है। पुजारी नवरत्न प्रजापत उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की एसएसबी यूनिट में इलाजरत थे। वारदात में वे 90 फीसदी तक जल चुके थे।

    पुजारी की मौत के बाद लोगों में आक्रोश
    पुजारी के मौत के बाद पुलिस प्रशासन के एकबारगी हाथ-पांव फूल गए। आक्रोशित लोगों ने पुजारी परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मृतक पुजारी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम से पहले परिवार के सदस्यों ने पुलिस को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।