सभी नगर निकायों में 14 अप्रैल से अम्बेडकर भवन का निर्माण शुरू

0
1986
Ambedkar Bhawan

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में आगामी 14 अप्रैल
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडकर भवनों का निर्माण प्रारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री राजे 24
मार्च को दौसा जिले के मंडावरी में भगवान बालीनाथजी महाराज के मंदिर के लोकार्पण समारोह को
संबोधित कर रही थीं। Ambedkar Bhawan

इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में बालीनाथजी का भव्य पैनोरमा बनाने की
भी घोषणा की। इससे पूर्व राजे ने मंदिर की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया और महाराज की
समाधि को धोक दी। उन्होंने बालीनाथ महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा परिसर में मौजूद
साधु-संतों से आशीर्वाद भी लिया। बाद में समारोह में आई महिलाओं से भेंट की तथा आमजन के अभाव-
अभियोग सुने। Ambedkar Bhawan

Read More: Aanganwari centres : A hub of women welfare & child development through Government intervention

भाजपा सरकार ने हमेशा दलितों के लिए काम किया

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक दलितों को 60 साल तक
शासन करने वाले लोगों ने अपना वोट बैंक समझा और उन्हें भुलावे में रखा। इसके विपरीत भाजपा
सरकार ने हमेशा दलित उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया। सरकार ने अनुसूचित जाति-
जनजाति के लोगों को सम्बल प्रदान करने के लिए ऐसी अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ लेकर
वे प्रगति के युग में सबके साथ आगे बढ़ रहे हैं।

मंडावरी में 30 लाख विकास कार्यों को स्वीकृति

मुख्यमंत्री राजे ने मंडावरी में पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान के लिए लगभग 30 लाख रुपए की
लागत से तीन ट्यूबवेल, विद्युत कनेक्शन एवं पाइपलाइन स्वीकृत करने की घोषणा की। इसका काम
इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लालसोट शहरी पुर्नगठित पेयजल योजना में 8 करोड़ रुपए
की लागत से 8 ट्यूबवेल एवं जलाशय का निर्माण हो चुका है, जिनमें फसल कटते ही विद्युत कनेक्शन
उपलब्ध कराकर पेयजल सप्लाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त लालसोट और दौसा क्षेत्र में गर्मी के दिनों
में गायों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी। Ambedkar Bhawan

वसुन्धराजी फिर बनेगी राजस्थान की मुख्यमंत्री: डॉ. किरोड़ी

अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 'आज
10 साल बाद मुख्यमंत्री जी और मैं एक मंच पर हैं। बहिन-भाई के रिश्ते में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई
थी। मैं तो मानता हूं कि भाई की गलती ज्यादा थी लेकिन बहिन ने सब बातें भूलकर मुझे साथ ले
लिया। मैं अपनी बहिन के साथ मिलकर भाजपा को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।

साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा, 2018 में फिर भाजपा की सरकार हर हाल में बनेगी और
राजस्थान में फिर से वसुन्धराजी मुख्यमंत्री बनेंगी। नेतृत्व को लेकर लड़ने वाली कांग्रेस झूठे सपने नहीं देखे। बता दें कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में अपनी पार्टी के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।
साथ ही राज्यसभा का टिकट कटाया है। A mbedkar Bhawan

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा, संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल और
ओमप्रकाश हुडला, विधायक अल्का गुर्जर, मानसिंह और गीता वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा, पूर्व
मंत्री वीरेन्द्र मीणा, रामकिशोर मीणा, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी,
जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। Ambedkar Bhawan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here