191 स्थानीय निकायों में होगा अम्बेडकर भवन का शिलान्यास, राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल हुए शामिल

    0
    547

    आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती प्रदेशभर में धूमधाम और समारोहपूर्वक मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रदेशभर में राज्यस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हो रहे एक कार्यक्रम में इस अवसर पर प्रदेश के 191 स्थानीय निकायों में अम्बेडकर भवन का शिलान्यास किया जाएगा। Ambedakar Bhavan

    इसी कड़ी में अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में राजधानी जयपुर के बिड़ला आॅडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। Ambedakar Bhavan

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे समारोह की अध्यक्षता करेंगी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल एवं राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदर लाल विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह बीआर अम्बेडकर फाउण्डेशन-मूण्डला में बनने वाले छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री राजे बीआर अम्बेडकर फाउण्डेशन-मूण्डला में डिजिटल लाइब्रेरी और अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी-जयपुर में नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण करेंगी। Ambedakar Bhavan

    बाबा साहेब के जीवन दर्शन व कार्यों की प्रदर्शनी Ambedakar Bhavan

    समारोह स्थल पर बाबा साहेब के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित लघु नाटिका एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

    Read More: राजस्थान: लहसुन-प्याज की सरकारी स्तर पर खरीद को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

    अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित करेंगी मुख्यमंत्री 

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे राज्यस्तरीय समारोह में अम्बेडकर सामाजिक सेवा, अम्बेडकर महिला कल्याण, अम्बेडकर न्याय सहित 8 व्यक्तियों को अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। इसके साथ ही विधवा पेंशन में 2 महिलाओं को पीपीओ प्रमाण पत्र, 11 लोगों को ऋण माफी पत्र और 5 व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए ऋण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण कर समाज में समानता, समरसता एवं भाईचारे की स्थापना करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आव्हान किया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here