मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलवर जिले में ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम में कर रही हर समस्या का समाधान

0
2394
Alwar Bypolls
Alwar Bypolls: पहली बार हो रहा है जब​ कोई मुख्यमंत्री खुद जनता के बीच जाकर लगातार जनसंवाद कर रही है। समस्याएं सुनकर उनका शीघ्र निराकरण भी करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलवर दौरे पर की विकास घोषणाओं से जिले की होगी कायापलट Alwar Bypolls

वर्तमान राजस्थान सरकार पिछले साढ़े तीन वर्षों से लगातार जनहित को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का लक्ष्य प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए सरकार केवल योजनाओं की घोषणाएं ही नहीं कर रही बल्कि जमीनी सतह पर काम कर रही है। इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री खुद लोगों के बीच जाकर जनसंवाद में समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण करवा रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब​ किसी राज्य में मुख्यमंत्री खुद जनता के बीच जाकर लगातार जनसंवाद कर रही है। और यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं किया जा रहा बल्कि जनसंवाद में आमजनों की समस्याएं सुनकर उनका शीघ्र निराकरण भी करवाया जा रहा है। alw

Alwar Bypollsar bypolls

963 करोड़ की लागत से चमकेगी एनसीआर क्षेत्र अलवर की सड़के

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर दौरे पर घोषणा करते हुए कहा कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के सहयोग से अलवर सहित एनसीआर क्षेत्र में सड़कों के विकास पर 963 करोड़ रूपए के काम जल्द ही प्रारंभ होंगे। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होकर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र की लगभग 38 सड़कों का कायाकल्प होगा और इसका फायदा एनसीआर क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के लोगों को मिलेगा।  alwar bypolls

शाहजहांपुर में सर्वसमाज के साथ किया सीएम ने जनसंवाद

मुख्यमंत्री राजे ने अलवर जिले के शाहजहांपुर में मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में अलवर एनसीआर क्षेत्र में सड़कों के विकास पर कहा कि बीते दिनों इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से चर्चा कर एनसीआर क्षेत्र की 38 सड़कों के विकास के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया था। जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत क्षेत्र के 10 गांवों में भूमि अधिग्रहण एवं इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया। इस पर सीएम राजे ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक करें तथा किसानों की इस समस्या को संवेदनशीलता के साथ दूर करें।

Alwar Bypollsalwar bypolls

मुंडावर में गाइनेकोलॉजिस्ट लगाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री राजे को मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों ने जनसंवाद के दौरान बताया कि यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर सीएम ने तुरंत ही प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता से मोबाईल पर वार्ता कर स्त्री रोग विशेषज्ञ लगाने के निर्देश दिए। alwar bypolls

दूर होगी ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की समस्या alwar bypolls

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शाहजहांपुर एवं नीमराना क्षेत्र के लोगों ने सीएम राजे से नेशनल हाईवे से अंदर गांवों में जाने वाले रास्तों में बसों तथा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया। इस पर राजे तुरंत एक्शन लेते हुए मोबाइल पर ही परिवहन मंत्री यूनुस खान को निर्देश दिए कि वे इस समस्या को देखें और इसका शीघ्र निराकरण करें।

यहां बिजली की हर समस्या होगी दूर alwar bypolls

सीएम राजे को शाहजहांपुर क्षेत्र के किसानों ने खेतों से गुजरने वाली बिजली की लाइनों के पुरानी होने तथा इसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका की समस्या बताई। इस पर उन्होंने विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एमएम कुर्मी को निर्देश दिए कि वे वस्तुस्थिति का पता लगाकर शाम तक अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलवर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक एवं कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। यहां के किसानों और उद्योगों को पर्याप्त में बिजली दी जाएगी। राजे ने कहा कि मार्च 2018 तक क्षेत्र के 80 से अधिक फीडरों के सुधार का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अलवर जिले के किसानों को निर्धारित बिजली बिना ट्रिपिंग के दें, जिससे जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Read more: किसानों को वसुंधरा सरकार देगी ब्याज मुक्त 75000 करोड़ के लोन

बहरोड़ में 25.23 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने 25.23 करोड़ रुपये की लागत राशि से बनने वाली 58 सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लंबाई 85.77 किलोमीटर होगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 8.23 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली 46.16 किमी लम्बाई की 24 ग्रामीण सड़कों, ग्रामीण गौरव पथ योजना के (फेज 4) के तहत 8.40 करोड़ रुपये की लागत राशि से बनाई जाने वाली 14 किमी लम्बाई की 14 सड़कों, रामीण गौरव पथ योजना (फेज तृतीय) के तहत 5.18 करोड़ रुपये की लागत राशि से बनाई जाने वाली 9 किमी लम्बाई की 9 सड़कों और नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत 3.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 16.61 किमी लम्बाई की 11 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया।

बहरोड़ कॉलेज में शुरू होगी भूगोल विषय की पढ़ाई alwar bypolls

बहरोड़ में जनसुनवाई के दौरान सीएम राजे के सामने स्थानीय लोगों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भूगोल विषय नहीं होने की समस्या रखी, इस पर मुुख्यमंत्री ने तुरंत ही लोगों से सुझाव मांगकर राजकीय महाविद्यालय बहरोड़ में भूगोल विषय शुरू करने की घोषणा की। राजे ने कहा कि हम वह हर प्रयास करेंगे, जो क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए जरूरी होंगे।

Alwar Bypolls

यहां शीघ्र कनेक्शन देने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री राजे ने जनसुनवाई के दौरान खुंदरोट की ढाणी में जलापूर्ति के लिए पीएचईडी द्वारा 6 माह पहले खोदे गए ट्यूबवेल में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं होने की शिकायत पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को तीन दिन में कनेक्शन देकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। राजे ने बिजली मीटरों की रीडिंग कई महीनों तक नहीं करने की शिकायत पर भी विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए।

विवाहित लड़कियों के जाति प्रमाण-पत्र में न हो परेशानी

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान सीएम के सामने हरियाणा एवं अन्य राज्यों से राजस्थान खासकर अलवर में ब्याह कर लाई गई विवाहित लड़कियों के जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनाये जाने की समस्या आई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अधिकारियों को शीघ्र ही हल निकालने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से राजस्थान में ब्याह कर लाई गई विवाहित लड़कियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह एवं प्रभारी सचिव अखिल अरोड़ा को मुख्य सचिव के साथ बैठक कर इसका नियमानुसार हल निकालने के निर्देश दिए।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here