संयम लोढ़ा के बाद बाबूलाल नागर ने की ‘गुलामी’ बयान की तरफदारी, सोनिया को लेकर कही ये बात

    0
    436

    जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा की ओर से विधानसभा में खुद को गांधी परिवार का गुलाम बताए जाने के सवाल पर अब मुख्यमंत्री के दूसरे सलाहकार बाबूलाल नागर भी गुलाम मानसिकता की तरफदारी करते नजर आए। एक सवाल का जवाब देते हुए नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सोनिया मां समान हैं। किसी को इज्जत देना रेस्पेक्ट देना, उनका आदर करना गुलामी नहीं है।

    गांधी परिवार ने देश के लिए प्राणों की आहुति दी
    बाबूलाल नागर ने कहा कि मैं गांधी परिवार पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं, जब गांधी परिवार का नाम आता है, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राजीव गांधी का जब नाम आता है, मुझे ही नहीं, सभी को गर्व होता है। उन्होंने देश की अखंडता के लिए प्राणों की आहुति दे दी। आज तक एक भी ऐसा नेता पैदा नहीं हुआ, जो अपनी इच्छा से प्रधानमंत्री जैसे पद को ठुकरा दे।

    इज्जत करना, इसको गुलामी नहीं कहते
    उन्होंने कहा कि किसी की इज्जत करना, किसी को रिस्पेक्ट देना, इसको गुलामी नहीं कहते। हम श्रद्धा से इज्जत से उनका सम्मान करते हैं। सोनिया गांधी गरीबों की मसीहा है। कांग्रेस मेरी मां है। कुछ लोगों ने मुझे षड्यंत्र से दूर किया। आप मुझे इतना आशीर्वाद दो, मैं तत्काल मेरी मां से मिल जाऊं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनवाओ। मैं ही नहीं, सभी कांग्रेस जनों के लिए सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी मां के समान है। गांधी परिवार मां, संरक्षक, गार्जियन और सोनिया गांधी सभी की आदर की पात्र हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here