प्रियंका के करीबी आचार्य प्रमोद का गहलोत पर बड़ा हमला, इस्तीफे की धमकी पर कही ये बात

    0
    539

    जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अपना इस्तीफा परमानेंट सोनिया गांधी के पास होने को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही बयानबाजी में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन भी कूद गए हैं।

    इस्तीफे की धमकी देना आलाकमान को ब्लैकमेल करने जैसा
    सचिन पायलट समर्थक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि इस्तीफा देने से पहले इस्तीफे की धमकी देना हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसा है, मुख्यमंत्रीजी। आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट को कांग्रेस में खींचतान बढ़ने का संकेत माना जा रहा है। गहलोत ने दो पहले एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पड़ा हुआ है।

    पहले भी गहलोत पर कर चुके है वार
    आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पायलट समर्थक आचार्य प्रमेाद कृष्णम ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग खुलकर उठाते रहे हैं। इस बार पायलट को सीएम बनाने की जगह गहलोत के बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है। पिछले गुरुवार को सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पीके फार्मूले पर युवा नेताओं को आगे लाने और राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाएं चलीं। उन चर्चाओं को गहलोत ने अफवाह बताते हुए खंडन किया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here