राजस्थान में 99 नए मामले सामने आए, 3 की मौत, पहली बार गलता आने वाले कावड़ियों पर रोक

    0
    496

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 99 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 27, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में 9, झुंझुनू में 8, दौसा में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 3-3, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और पाली में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 20263 पहुंच गया। वहीं, 3 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 2 और दूसरे राज्य से आए 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 459 पहुंच गया।

    9,09,132 लोगों की हुई कोरोना की जांच
    प्रदेशभर में अब-तक 9 लाख 9 हजार 132 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 8 लाख 84 हजार 457 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4412 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। प्रदेश में अब-तक 20263 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है जबकि 459 मरीजों की मौत हो चुकी है । प्रवासी संक्रमित मरीजों की बात करें तो आज सुबह 10 प्रवासी भी संक्रमित मिले । प्रदेश में प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5480 हो गया है ।

    जयपुर में इस साल नहीं निकलेगी गणेशजी की शोभायात्रा
    विघ्नहर्ता गणेशजी महाराज के 22 अगस्त को जन्मोत्सव पर कोरोना का विघ्न पड़ने जा रहा है। इसके कारण जयपुर में 35 साल की परंपरा टूटने जा रही है। पांच दिवसीय गणेशोत्सव के अंतर्गत हर साल भव्य लवाजमें और धूमधाम से मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से गढ़ गणेश लिए निकलने वाली शोभायात्रा नहीं निकलेगी।

    पहली बार गलता में कावड़ियों के प्रवेश पर रोक
    सावन के पहले सोमवार के लिए गलता में आने वाले कावड़ियों के रोक के बाद जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। अब गलता में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जनाना और मर्दाना कुंड में भी पुलिस तैनात की गई है। जहां से कावड़िए भगवान शिव के अभिषेक के लिए जल लेकर जाते थे। इतिहास में पहली बार गलता में कावड़ियों का प्रवेश वर्जित किया गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here